- होम
- राष्ट्रीय+
- वीडियो
- राज्य+
- उत्तर प्रदेश
- अम्बेडकर नगर
- अमेठी
- अमरोहा
- औरैया
- बागपत
- बलरामपुर
- बस्ती
- चन्दौली
- गोंडा
- जालौन
- कन्नौज
- ललितपुर
- महराजगंज
- मऊ
- मिर्जापुर
- सन्त कबीर नगर
- शामली
- सिद्धार्थनगर
- सोनभद्र
- उन्नाव
- आगरा
- अलीगढ़
- आजमगढ़
- बांदा
- बहराइच
- बलिया
- बाराबंकी
- बरेली
- भदोही
- बिजनौर
- बदायूं
- बुलंदशहर
- चित्रकूट
- देवरिया
- एटा
- इटावा
- अयोध्या
- फर्रुखाबाद
- फतेहपुर
- फिरोजाबाद
- गाजियाबाद
- गाजीपुर
- गोरखपुर
- हमीरपुर
- हापुड़
- हरदोई
- हाथरस
- जौनपुर
- झांसी
- कानपुर
- कासगंज
- कौशाम्बी
- कुशीनगर
- लखीमपुर खीरी
- लखनऊ
- महोबा
- मैनपुरी
- मथुरा
- मेरठ
- मिर्जापुर
- मुरादाबाद
- मुज्जफरनगर
- नोएडा
- पीलीभीत
- प्रतापगढ़
- प्रयागराज
- रायबरेली
- रामपुर
- सहारनपुर
- संभल
- शाहजहांपुर
- श्रावस्ती
- सीतापुर
- सुल्तानपुर
- वाराणसी
- दिल्ली
- बिहार
- उत्तराखण्ड
- पंजाब
- राजस्थान
- हरियाणा
- मध्यप्रदेश
- झारखंड
- गुजरात
- जम्मू कश्मीर
- मणिपुर
- हिमाचल प्रदेश
- तमिलनाडु
- आंध्र प्रदेश
- तेलंगाना
- उडीसा
- अरुणाचल प्रदेश
- छत्तीसगढ़
- चेन्नई
- गोवा
- कर्नाटक
- महाराष्ट्र
- पश्चिम बंगाल
- उत्तर प्रदेश
- शिक्षा
- स्वास्थ्य
- आजीविका
- विविध+
ब्रिटेन में पहली बार गर्मी का कहर बरस रहा है और बेहद गर्मी के लिए 'रेड वॉर्निंग' जारी की गई है. इस हफ्ते देश के कुछ हिस्सों में तापमान बहुत ज्यादा रहने की आशंका के चलते यह चेतावनी जारी की गई है. ब्रिटेन में अधिकारियों ने राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दी है क्योंकि मौसम अधिकारियों ने पूर्वानुमान जारी किया है कि गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने आशंका जताई है कि गर्मी से लोगों के बीमार होने और मरने तक की आशंका है. चेतावनी सोमवार और मंगलवार के लिए जारी की गई है. युनाइटेड किंग्डम के मौसम विभाग ने कहा है कि इंग्लैंड में तापमान पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है. ब्रिटेन में अत्याधिक तापमान का पिछला रिकॉर्ड 38.7 डिग्री सेल्सियस है जो 2019 में दर्ज हुआ था.
वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण ब्रिटेन में गर्मी की अभूतपूर्व लहरों की संभावना बढ़ गई है. आमतौर पर ब्रिटेन को बादलों से ढके आसमान और लगातार होने वाली रिमझिम बारिश के लिए जाना जाता है लेकिन अब वैज्ञानिक कह रहे हैं कि तेज गर्मी का होना बार-बार हो सकता है. ब्रिटिश मौसम विभाग में मौसम विज्ञानी नीकोस क्रिस्टाइडिस कहते है कि मानवी गतिविधियों के चलते तापमान का रिकॉर्ड टूटने की संभावना अब दस गुना ज्यादा है. क्रिस्टाइडिस ने बताया, "हम उम्मीद कर रहे थे कि ऐसी स्थिति नहीं आएगी लेकिन पहली बार यूके में तापमान 40 को पार करने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. हाल ही में एक अध्ययन में हमने पाया कि ब्रिटेन में अत्याधिक गर्मी वाले दिनों की संभावना बढ़ रही है और पूरी सदी के दौरान ऐसा होना जारी रहेगा." इस पूर्वानुमान के बाद देश की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने अपनी ओर जारी अलर्ट का स्तर सर्वोच्च रखा है. एजेंसी ने राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दी है. चेतावनी की यह व्यवस्था 2004 में जारी की गई थी जब जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ती चिंताओं के चलते सरकार ने लोगों को अत्याधिक गर्मी से बचाने के लिए एक योजना तैयार की थी.
कई दिन से जारी जंगल की आग लगातार फैल रही है. पहले चार दिन में ही इस आग ने 650 एकड़ के इलाके को भस्म कर दिया था. फिर यह योसेमिते नेशनल पार्क में भी पहुंच गई, जो एक बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. वहीं वे सेकोया वृक्ष हैं जो दुनिया में सबसे प्राचीन वृक्षों में गिने जाते हैं. कई दिन से जारी जंगल की आग लगातार फैल रही है. पहले चार दिन में ही इस आग ने 650 एकड़ के इलाके को भस्म कर दिया था. फिर यह योसेमिते नेशनल पार्क में भी पहुंच गई, जो एक बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. वहीं वे सेकोया वृक्ष हैं जो दुनिया में सबसे प्राचीन वृक्षों में गिने जाते हैं. एजेंसी ने एक बयान जारी कर रहा, "(तापमान के) इस स्तर पर लोग बीमार हो सकते हैं, उनकी मौत हो सकती है. जो लोग पहले से बीमार हैं वही नहीं बल्कि स्वस्थ लोगों पर भी खतरा है." जिन इलाकों को चेतावनी के दायरे में रखा गया है उनमें लंदन से लेकर मैनचेस्टर तक का हिस्सा शामिल है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि रेल और हवाई यात्रा भी बाधित हो सकती है. इसके अलावा स्थानीय मोबाइल फोन सेवाएं, जल सेवाएं और अन्य आवश्यक सेवाओं के भी प्रभावित होने की आशंका है. रीडिंग विश्वविद्यालय में प्राकृति आपदाओं पर शोध करने वालीं प्रोफेसर हाना क्लोक कहती हैं, "मैं जलवायु परिवर्तन पर अध्ययन करती हूं और मेरे लिए भी यह सब डरावना है.
अब यह असलियत महसूस हो रही है. हफ्ते की शुरुआत में मुझे डर लग रहा था कि मेरी गोल्ड फिश के लिए बहुत गर्मी हो रही है. अब मैं अपने परिवार और पड़ोसियों के लिए भी चिंतित हूं. रीडिंग विश्वविद्यालय में ही जलवायु विज्ञान पढ़ाने वाले नाइजल आर्नेल कहते हैं कि ब्रिटेन को और ज्यादा गर्मी के लिए तैयार होना होगा. उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी के अनुसार ढलना और मूलभूत ढांचा तैयार करना ही विकल्प है, जो राजनीतिक प्राथमिकता होनी चाहिए. वह कहते हैं, "हम हमेशा आपदाओं के रूप में इससे नहीं लड़ सकते." जो ब्रिटेन झेल रहा है, वही हाल यूरोप के कई देशों का है. स्पेन में तापमान पहले ही 46 डिग्री को पार कर चुका है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह हफ्ता बेहद खतरनाक रहने वाला है और लोगों को बहुत ध्यान रखना होगा.
उधर स्पेन में सेना की मदद से देश में 30 जगहों पर लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. फ्रांस और स्पेन के जंगलों में लगी आग पहले ही विनाशलीला मचाए हुए है. पिछले छह दिन से फ्रांस के दक्षिण-पश्चिमी हर बोर्डे के नजदीक जंगलों में आग लगी है जिसके कारण 14,000 से ज्यादा लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा. फ्रांस के मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को तापमान नया रिकॉर्ड बना सकता है. पुर्तगाल में भी हालात अच्छे नहीं हैं. बीते गुरुवार को वहां तापमान 47 डिग्री पर पहुंच गया था, जो जुलाई के लिए एक नया रिकॉर्ड है. देश के उत्तर में एक जगह आग लगी है जिसके कारण दो लोगों की जान जा चुकी है जबकि 60 लोग घायल हुए हैं. आग ने 12,000 एकड़ से ज्यादा इलाके को प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने अत्याधिक गर्मी पड़ना जारी रहने की चेतावनी दी है. विश्व मौसम संगठन (WMO) की प्रवक्ता क्लेयर नूलिस ने जेनेवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यूरोप के बड़े हिस्से को यह प्रभावित कर रहा है और इसका असर और तेज होगा."