यूक्रेन संकट के बीच रूस पहुंचे इमरान खान, पुतिन से बिना मिले लौटे वापस, अमेरिका ने इमरान खान को सुनाई खरी-खोटी
मास्को: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश के बाद यूक्रेन में रूसी सैनिकों ने हमला शुरू कर दिया है। यहां अजीब संयोग यह है कि जैसे ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रूस की धरती पर पहुंचे, पुतिन ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया। जानकार मान रहे हैं कि इमरान खान गलत वक्त में रूस का दौरा कर रहे हैं। पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय पुतिन के मंत्रालय से मिलने का कोई कार्यक्रम साझा नहीं कर पाया है क्योंकि पुतिन इस वक्त यूक्रेन पर हो रहे हमले को लेकर व्यस्त हैं।
20 से अधिक वर्षों में किसी पाकिस्तानी नेता द्वारा मास्को की यह पहली यात्रा थी। ऐसे में पाकिस्तान की आवाम और पाकिस्तानी मीडिया इस बात को लेकर काफी उत्सुक थी कि इमरान खान की रूस यात्रा बेहद अहम और पाकिस्तान के लिए फायदेमंद होगी। इस वक्त पाकिस्तान महंगाई की मार झेल रहा है लेकिन जिस वक्त इमरान खान रूस की धरती पर पहुंचे, उसी वक्त पुतिन ने यूक्रेन पर हमले का ऐलान कर दिया। अब पुतिन यूक्रेन पर हमले को लेकर व्यस्त हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इमरान खान को पुतिन से मिले बगैर ही बैरंग पाकिस्तान लौटना पड़ रहा है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान यूक्रेन और रूस में तनाव के बीच ही रूस की दो दिवसीय यात्रा पर निकल गए। हालांकि पाकिस्तानी मीडिया बताती है कि इमरान खान का रूसी दौरा दो साल पहले से प्रस्तावित था लेकिन कोरोना महामारी के कारण ये मुमकिन नहीं हो पाया। लेकिन अब खबर सामने आई है कि मास्को में बिना व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करके वो वापस लौट रहे हैं। पाक के विदेश मंत्रालय ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है।
पाकिस्तान पीएम की रूस यात्रा पर US का कड़क जवाब
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री Imran Khan की रूस यात्रा पर अमेरिका ने चुप्पी तोड़ी है. अमेरिका का कहना है कि हर जिम्मेदार देश की यह जिम्मेदरी है कि यूक्रेन में रूस की वजह से मची तबाही के खिलाफ आवाज उठाए. अमेरिका ने इस मामले में अपना पक्ष पहले ही पाकिस्तान को बता दिया था.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेड प्राइस से इमरान खान की मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर सवाल किया गया था. उन्होंने कहा, "हमने रूस के यूक्रेन पर हमले को लेकर अपनी स्थिति पाकिस्तान को पहले ही बता दी थी. हमने उन्हें जानकारी दी थी कि हम युद्ध नहीं कूटनीति चाहते हैं. इसके अलावा प्राइस ने कहा कि अमेरिका, यूक्रेन के साथ अपनी साझेदारी को अमेरिकी हितों के लिए अहम मानता है.