राष्ट्रीय

कश्मीर पर साथ न मिलता देख इमरान खान ने दी ये धमकी!

Special Coverage News
16 Aug 2019 5:23 AM GMT
कश्मीर पर साथ न मिलता देख इमरान खान ने दी ये धमकी!
x
इमरान खान ने एक ट्वीट में कहा कि कश्मीर में पिछले 12 दिनों से कर्फ्यू है और पहले से ही सैन्य बल से लैस क्षेत्र में अतिरिक्त सैन्य टुकड़ी की तैनाती की गई है. वहां पूरी तरह से कम्युनिकेशन ब्लॉक है.

मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर के विशेषाधिकार खत्म करने के फैसले के बाद से पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन जुटाने में पूरी तरह नाकाम रहा है. कहीं से मदद नहीं मिलने से निराश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर पूरी दुनिया को धमकाने की कोशिश की.

गुरुवार को पाक पीएम इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर दुनिया की खामोशी पर सवाल खड़े किए और कहा कि कश्मीर में मुस्लिमों के खिलाफ नस्लीय हिंसा हो सकती है. इमरान ने धमकी देते हुए कहा कि इस घटना के मुस्लिम दुनिया में गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे.

इमरान खान ने एक ट्वीट में कहा कि कश्मीर में पिछले 12 दिनों से कर्फ्यू है और पहले से ही सैन्य बल से लैस क्षेत्र में अतिरिक्त सैन्य टुकड़ी की तैनाती की गई है. वहां पूरी तरह से कम्युनिकेशन ब्लॉक है.

इमरान खान ने ट्वीट किया, "क्या दुनिया खामोश होकर स्रेब्रेनिका की तरह का दूसरा नरसंहार देखेगी और भारत अधिकृत कश्मीर में नस्लीय सफाया होने देगी? मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चेतावनी देना चाहता हूं कि अगर ऐसा होने दिया जाता है तो फिर मुस्लिम दुनिया में इसकी गंभीर प्रतिक्रिया और नतीजे देखने को मिलेगी, इससे धार्मिक कट्टरपंथ और हिंसा के घटनाक्रम बढ़ जाएंगे."

बता दें कि जुलाई, 1995 में स्रेब्रेनिका नरसंहार में 20,000 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो गई थी. इसमें मारे गए ज्यादातर लोग मुस्लिम ही थे. इमरान ने इसी नरसंहार का जिक्र अपने ट्वीट में कर दिया.

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इमरान खान के इस बयान पर जवाब देते हुए लिखा, अगर धार्मिक नरसंहार अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है तो फिर कश्मीरी पंडितों, सिखों या 1989-90 के लिए भी यही बात लागू होती. प्लेबॉय इमरान- इतिहास पढ़िए. नहीं तो अतीत के बुरे कर्मों के नतीजे आपको ही भुगतने पड़ेंगे.

इमरान खान ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर सदन को दिए संबोधन में भी कश्मीर का मसला उठाया था. इमरान खान ने कहा कि हमारी सेना तैयार है और अगर कुछ हुआ तो हम जवाब देंगे. इमरान खान ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के हालात बनते हैं, तो इसके लिए दुनिया और संयुक्त राष्ट्र जिम्मेदार होगा.

इमरान खान ने कहा, अब पाकिस्तान कश्मीर के मसले को दुनिया के हर फोरम पर ले जाएगा. साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो हम अंतरराष्ट्रीय कोर्ट भी जाएंगे. आने वाले समय में लंदन में इसको लेकर बड़ी रैली भी निकलेगी, वहीं अभी संयुक्त राष्ट्र की महासभा चलेगी वहां पर भी पाकिस्तान की तरफ से इसका विरोध किया जाएगा. पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी को कश्मीर का ये फैसला काफी भारी पड़ने वाला है.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story