राष्ट्रीय

भारत अफगानिस्तान छोड़ने के इच्छुक अफगान सिख, हिंदू समुदायों को वापस लाएगा ..

Desk Editor
17 Aug 2021 7:19 AM IST
भारत अफगानिस्तान छोड़ने के इच्छुक अफगान सिख, हिंदू समुदायों को वापस लाएगा ..
x
शंका मात्र से भी बचने के लिए हम भारतीयों को लाने की पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

एएनआई : जैसा कि अफगानिस्तान में तालिबान का आतंकवाद का कायम है और भारतीय विदेश मंत्रालय इसे भली भांति जानता है कि उसके कुछ भारतीय ऐसे हैं जो अफगानिस्तान में अस्थाई रूप से निवास कर रहे हैं उन्हें लाने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय पूरी तरह से तैयार हो चुका है। भारतीय विदेश मंत्रालय में वागची का कहना है, कि हम अफगानिस्तान की स्थिति को भली भांति जानते हैं और ऐसे में किसी भारतीय के साथ कोई दुर्घटना हो, ऐसी शंका मात्र से भी बचने के लिए हम भारतीयों को लाने की पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

जैसा कि पिछले कुछ दिनों में अफगानिस्तान की हालत ज्यादा गंभीर हो चुकी है तालिबान काबुल समेत सभी महत्वपूर्ण नगरों को अपने कब्जे में ले चुका है हालांकि तालिबान का कहना है कि, हम भारतीयों को किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे लेकिन फिर भी भारतीय विदेश मंत्रालय की चिंता वाजिब है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह फैसला फूड प्रोसेसिंग, नेटवर्क, सुरक्षा इत्यादि को संज्ञान में रख कर लिया है।

Next Story