राष्ट्रीय

एजबेस्टन टेस्ट में भारत की करारी हार, 7 विकेट से हराया इंग्लैंड ने

Satyapal Singh Kaushik
5 July 2022 7:15 PM IST
एजबेस्टन टेस्ट में भारत की करारी हार, 7 विकेट से हराया इंग्लैंड ने
x
बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया की 7 विकेट से करारी हार हुई है. इंग्लैंड ने चौथी पारी में 378 रनों का स्कोर हासिल कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की है और पांच मैच की सीरीज़ को 2-2 से बराबर कर दिया है।

इंग्लैंड ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से करारी हार हराया है. इंग्लैंड ने चौथी पारी में 378 रनों का स्कोर हासिल कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की है और पांच मैच की सीरीज़ को 2-2 से बराबर कर दिया है. 15 साल के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीतने का जो सपना सजाए हुए भारतीय टीम एजबेस्टन में पहुंची थी, वह अब चकनाचूर हो गया है। 378 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने कमाल की पारियां खेली. दोनों ने यहां पर शतक जड़ा और टीम इंडिया को आखिरी दिन जीत के लिए जो 7 विकेट चाहिए थे, उसमें एक भी सफलता नहीं मिलने दी. जो रूट ने 142 और जॉनी बेयरस्टो ने 114 रनों की पारी खेली । दोनों की धुआंधार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने सिर्फ 77 ओवर में ही 378 का टारगेट पा लिया, इस दौरान इंग्लैंड का रनरेट करीब पांच का रहा. ये पहली बार हुआ है जब भारत ने विरोधी टीम को 350 से अधिक का टारगेट दिया हो और उसके बाद भी मैच गंवा दिया हो।

जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने बिगाड़ा इंडिया का खेल

पहली पारी में इंग्लैंड ने 284 का स्कोर बनाया था और भारत से 132 रनों से पिछड़ गई. लेकिन इस पहली पारी में भी इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो स्टार बन गए. शुरुआत में स्ट्रगल कर रहे जॉनी बेयरस्टो की विराट कोहली से लड़ाई क्या हुई, उनका गेम ही बदल गया. इसके बाद उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ दिया, बेयरस्टो ने दूसरी पारी में भी सेंचुरी जड़ी.

दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपना खेल ही बदल दिया. इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी ने पहले शतकीय साझेदारी की. उसके बाद जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच जबरदस्त पार्टनरशिप हुई. पूर्व कप्तान जो रूट ने यहां अपने करियर का 28वां शतक भी जड़ा. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच 316 बॉल पर 269 रनों की नाबाद साझेदारी हुई और टीम इंडिया की बॉलिंग फिसड्डी साबित हुई।


Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story