राष्ट्रीय

नई साल के पहले दिन की ट्रंप की धमकी ने किया काम, इराक में ईरान समर्थित उग्रवादी संगठन के लड़ाकू पीछे हटे

Shiv Kumar Mishra
2 Jan 2020 3:43 AM GMT
नई साल के पहले दिन की ट्रंप की धमकी ने किया काम,  इराक में ईरान समर्थित उग्रवादी संगठन के लड़ाकू पीछे हटे
x
अमेरिका द्वारा दी गई धमकी के बाद इराक में ईरान समर्थित उग्रवादी संगठन के लड़ाकू पीछे हटे

अमेरिका द्वारा ईरान को दी गई धमकी के बाद इराक में ईरान समर्थित उग्रवादी संगठन के लड़ाकू हटे पीछे. बग़दाद में अमेरिकी दूतावास की घेराबंदी हटाई. प्रदर्शनकारी अमेरिकी हवाई हमले में उग्रवादी संगठन के 25 सदस्यों की मौत से थे ख़फ़ा.

इराक़ में अमेरिकी दूतावास के बाहर ज़बरदस्त गतिरोध के बाद प्रदर्शनकारी वापस चले गए हैं. अमेरिकी हवाई हमले में ईरान समर्थित उग्रवादी संगठन के 25 सदस्यों के मारे जाने से ये लोग ख़फ़ा थे और इसके विरोध में लोगों ने बग़दाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमला बोल दिया था. इस दौरान अमरीकी सेना को बचाव में आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़ने थे. बुधवार को भी विरोध-प्रदर्शन जारी रहा.

हालांकि इराक़ी सरकार की अपील के बाद भीड़ को अमेरिकी दूतावास के बाहर से हटने का निर्देश दिया था. मंगलवार को हुए हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई के बीच तनातनी बढ़ गई. हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराने पर ट्रंप ने ईरान को धमकी देते हुए कहा कि उसे इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी.

Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story