अंतर्राष्ट्रीय

हमास के सैकड़ों ठिकानों पर इजराइल ने किया हमला, हथियार से भरे गोदाम किए ख़तम

Sonali kesarwani
20 Oct 2023 2:08 PM IST
हमास के सैकड़ों ठिकानों पर इजराइल ने किया हमला, हथियार से भरे गोदाम किए ख़तम
x
इजराइल और हमास के बीच युद्ध लगातार चल रहा है। हमास ने इजराइल के कई सारे सैनिकों को बंदी बना लिया है। जिसके बाद इजराइल ने अब हमास के खिलाफ जवाब देना शुरू कर दिया है।

इजराइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुए अब 14 दिन हो चुके हैं। दोनों ही ओर से जारी हमलों में अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इस्राइल में हमास के हमले में मरने वालों की संख्या 1400 से ज्यादा है। उधर गाजा पट्टी में हुई बमबारी में 3500 की मौत हो चुकी है।

हमास ने दूसरे जानवरों का शिकार करने वाले जानवरों की तरह व्यवहार किया

गाजा अस्पताल में बमबारी पर इस्राइली मंत्री एवी डाइचर ने सेडरोट में कहा कि गाजा के एक अस्पताल में जो हुआ, वह फलस्तीनी काम था। यह कोई संयोग नहीं है कि यह उस दिन हुआ, जिस दिन अमेरिकी राष्ट्रपति को यहां आना था। ऐसा हवाई हमले के जरिए फेंके गए बम से नहीं हुआ। हमास पर मंत्री ने कहा कि हमास ने दूसरे जानवरों का शिकार करने वाले जानवरों की तरह व्यवहार किया। हम उन इंसानी जानवरों को निशाना बनाने जा रहे हैं, कोई भी भागने वाला नहीं है।

हमास के 100 से ज्यादा ठिकानों पर इस्राइल का हमला

इस्राइल वायु सेना (आईएएफ) ने हमास आतंकवादी समूह के सैकड़ों परिचालन ठिकानों पर हमला बोल दिया है। इस दौरान गाजा पट्टी में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। वायु सेना ने बताया कि आईडीएफ ने गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठनों के 100 से अधिक परिचालन ठिकानों पर हमला किया। गाजा पट्टी में जानलेवा हमलों में शामिल एक आतंकवादी को मार गिराया गया। वायु सेना के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान इस्राइली लड़ाकू विमानों ने सुरंग शाफ्ट, युद्ध सामग्री गोदामों और दर्जनों परिचालन मुख्यालयों पर हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया। इससे पहले जबलिया में एक मस्जिद में स्थित आतंकवादी बुनियादी ढांचे और हथियारों को भी नष्ट कर दिया गया था। इस जगह का इस्तेमाल आतंकवादियों के लिए एक सभा स्थल के रूप में किया गया था।

Also Read: पीएम मोदी आज नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, यहां देखें यात्रा का पूरा टिकट

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story