राष्ट्रीय

इजरायल : बेंजामिन नेतन्‍याहू ने दर्ज की धमाकेदार जीत, पांचवी बार बने पीएम

Special Coverage News
10 April 2019 10:07 AM IST
इजरायल : बेंजामिन नेतन्‍याहू ने दर्ज की धमाकेदार जीत, पांचवी बार बने पीएम
x
इजरायल में हुए चुनावों में पांचवी बार बेंजामिन नेतान्‍याहू ने जीत दर्ज की है.

इजरायल में हुए चुनावों में पांचवी बार बेंजामिन नेतान्‍याहू ने जीत दर्ज की है. अपनी जीत पर नेतन्‍याहू ने इजरायल के लोगों का शुक्रिया अदा किया है. उन्‍होंने टि्वटर पर जीत के बाद पत्‍नी के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है. येरूशलम पोस्‍ट के अनुसार, नेतन्‍याहू ने पहले से अधिक भरोसा जताने और लगातार विश्‍वास बनाए रखने के लिए इजरायल के लोगों को धन्‍यवाद दिया है. उन्‍होंने कहा- अगले 4 साल तक हमारी सरकार चलेगी और भरोसा है कि इस अवधि में इजरायल नई ऊंचाइयों को छुएगा.

नेतन्‍याहू ने कहा- यह सरकार यहूदी और गैर यहूदी सभी के लिए होगी. हमारी सरकार इजरायल के नागरिकों के लिए प्रतिबद्ध होगी. मैं इजरायल के हितों की रक्षा करने को प्रतिबद्ध रहूंगा और मुझे विश्‍वास है कि अगर हम सब साथ मिलकर काम करेंगे तो सभी चुनौतियों का सामना कर पाएंगे.

इजरायल में मंगलवार को चुनाव हुए थे. चुनाव के लिए 10 हजार पोलिंग स्‍टेशन बनाए गए थे. चुनाव में 6.33 मिलियन वोटरों को मतदान करना था. चुनाव से पहले भ्रष्‍टाचार के गंभीर आरोपों से जूझने के बाद भी इजरायल के लोगों ने बेंजामिन पर भरोसा जताया.

Next Story