'हमारी आखिरी तस्वीर...और 'गर्लफ्रेंड के सामने ही कुछ ऐसे मौत के मुंह में समा गया बॉयफ्रेंड?
हिल स्टेशन घूमने गए एक कपल के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. पहाड़ी पर टहलते हुए बॉयफ्रेंड का पैर फिसल गया और वह सीधे 650 फीट गहरी खाई में जा गिरा. गर्लफ्रेंड के सामने ही बॉयफ्रेंड मौत के मुंह में समा गया. मौत से पहले कपल ने साथ में एक तस्वीर खिंचाई थी. बॉयफ्रेंड की मौत के बाद लड़की ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा- 'हमारी आखिरी तस्वीर.'
द मिरर के मुताबिक, 30 साल के एंड्रिया मैजेटो अपनी गर्लफ्रेंड सारा ब्रैगंटे के साथ इटली के Rotzo में स्थित एक पहाड़ी इलाके में घूमने गए थे. यहां उन्होंने मौज-मस्ती की और तस्वीरें खिंचवाई. एक तस्वीर कपल ने पहाड़ी पर खड़े होकर ली. लेकिन इसके बाद पैर फिसलने से बॉयफ्रेंड की मौत हो गई. जिसके बाद गर्लफ्रेंड सारा ब्रैगंटे ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- 'हमारी शापित आखिरी तस्वीर एक साथ. तुम हमेशा मेरे साथ रहोगे.'
दरअसल, पहाड़ी पर टहलते हुए मैजेटो का पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गया. रेस्क्यू के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली गई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने कहा कि मैजेटो का फोन गिर गया था, उसे उठाने की कोशिश करते हुए वह 650 फीट नीचे गिर गए. जिसके चलते उनकी जान चली गई. इस हादसे ने सारा ब्रैगंटे को हिला कर रख दिया. उन्होंने एक इमोशनल नोट शेयर कर अपना दुख व्यक्त किया. सारा और मैजेटो अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे. लेकिन बीते शनिवार को मैजेटो की मौत के बाद उनकी जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई. मैजेटो की मौत पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने दुख जताया है.