राष्ट्रीय

कोरोना का कहर: इटली में एक दिन में हुईं रिकॉर्ड 627 मौतें

Arun Mishra
21 March 2020 9:51 AM IST
कोरोना का कहर: इटली में एक दिन में हुईं रिकॉर्ड 627 मौतें
x
विश्व स्तर पर इस 268,916 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं 11,244 लोगों की मौत हो गई और 67,003 लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरोना वायरस के कहर ने इटली में कोहराम मचा रखा है यहां इस वायरस की चपेट में 47,021लोग आ चुके है वहीं मरने वाले लोगों की संख्या 4032 हो गई है जो कि चीन से भी ज्यादा है और ये सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते शुक्रवार को इटली में इस खतरनाक वायरस ने 627 लोगों की जान ले ली। विश्व स्तर पर इस 268,916 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं 11,244 लोगों की मौत हो गई और 67,003 लोग ठीक हो चुके हैं।

चीन की स्थिति में सुधार

कोरोना वारस के जन्म स्थान चीन में संक्रमितों की संख्या 81,008 है वहीं इस वारस से मरने वालों की संख्या 3,255 पहुंच चुका है। वहीं तीसरे स्थान पर ईरान है जहां इस वायरस से संक्रमितों की संख्या अब तक 19,644 हो चुकी है और 1,433 लोगों ने अपनी जान गवा दी। जबकि 2,959 लोग ठीक हो चिके हैं। भारत की बात करें तो यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 250 तक पहुंच चुका है और पांच लोगों की जान जा चुकी है।

इटली में चीन से भी ज्यादा लोगों की मौत

बता दें कि इटली (Italy) से एक खबर सामने आई जिसके मुताबिक बताया जा रहा है कि शवों को दफनाने वाला कोई नहीं मिल रहा है। सेना के जवान अब इन शवों को दफन करने में लोगों की मदद कर रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते इटली में हजारों कि संख्या में लोगों की जान जा चुकी हैं। जितनी तेजी से इटली में मरने वालों का आंकड़ा सामने आ रहा है इसके साथ ही यहां चीन (China) से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है। चीन में बीते करीब तीन महीनों में 3,245 लोगों की मौत हो चुकी है।

दफनाने में सेना ने कि मदद

हाल हीं में बीते कुछ दिन पहले इटली में 475 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले इटली में केवल एक दिन में 368 लोगों ने जान गंवाई थी। किसी भी देश में कोरोना वायरस से एक दिन में इतनी मौतें नहीं हुई हैं। एक खबर के मुताबिक बताया गया कि इटली के लोम्बार्डी के बेरगामो इलाको में हालात इतने ज्यादा खराब हो गए हैं कि सेना (Army) को बुलाना पड़ा ताकि यहां चर्च के बाहर रखे गए 65 ताबूतों को कब्रिस्तान तक ले जाया जा सके।

Next Story