राष्ट्रीय

भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद के एमडी डॉ एमजे खान यूएई को डिजिटल कृषि पर जानकारी देने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर दुबई गये

Special Coverage News
21 Jun 2019 1:45 PM IST
भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद के एमडी डॉ एमजे खान यूएई को डिजिटल कृषि पर जानकारी देने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर दुबई गये
x

भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद के एमडी डॉ एमजे खान यूएई को डिजिटल कृषि पर जानकारी देने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर दुबई गये. दुबई में उन्होंने मरियम बिन्त मोहम्मद मेहरिरी खाद्य सुरक्षा मंत्री से मुलाकात की और कृषि से संबंधित मामलों पर बातचीत की.

डॉ एम जे खान ने बताया यह दो दिवसीय दौरा खाद्य सुरक्षा मंत्री मरियम बिन्त मोहम्मद मेहरिरी यूएई को डिजिटल कृषि पर प्रस्तुति देने और दुबई को ग्लोबल फूड एंड एजटेक इनोवेशन के हब के रूप में प्रस्तुत करने के लिए किया गया. जो पूरी तरह सार्थक रहा है.

डॉ एम जे खान ने कहा कि इस दौरान भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद की टीम ने यूएई सरकार को इस मामले पर पूरी विस्तृत जानकारी दी जिससे वहां की सरकार हमारी टीमद्वारा दी गई जानकारी से पूरी तरह से संतुष्ट थी.





Next Story