मां की दर्दनाक हत्या, इस खूंखार जानवर के जबड़े में मिला 2 साल के बच्चे का शव, खौफनाक कहानी सुनकर दिल दहल जाएगा!
अमेरिका (America) के फ्लोरिडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां कुछ दिनों पहले एक मां अपने बच्चे के साथ गायब हो गई थी. जब दोनों को उनके घर वालों ने तलाशना शुरू किया तो महिला का शव एक अपार्टमेंट में मिला. लेकिन महिला के शव के साथ बच्चे का शव नहीं मिला. महिला की हत्या काफी बर्बरतापूर्ण तरीके से की गई थी. लेकिन जब मासूम बच्चे को ढूंढने पर पुलिस को मालूम हुआ कि बच्चे के साथ और अधिक बर्बरता की गई.
यूएसए टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार मां पशुन का शव मिलने के बाद शुक्रवार की शाम 2 साल के उसके बच्चे का शव घड़ियाल (Alligator) के जबड़े में पाया गया. अधिकारियों ने घड़ियाल को मारने के बाद इस बात की पुष्टि की कि शव पशुन के बेटे टेलेन का ही था. पुलिस ने बताया कि बच्चे को उसकी मां के शव मिलने के बाद से ही खोजा जा रहा था.
पिता पर लगा मां बेटे का हत्या का आरोप
सेंट पीटर्सबर्ग पुलिस विभाग के फेसबुक पेज के अनुसार मामले में टेलेन के पिता 21 वर्षीय थॉमस मोस्ले पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर के दो आरोप लगाए गए हैं. विभाग ने अपने पोस्ट में आगे कहा 'बच्चा तब से लापता था जब उसकी 20 वर्षीय मां पशुन जेफरी की हत्या 30 मार्च को चाकू मारकर कर दी गई थी. इसके बाद विभाग के सभी संसाधनों और कई स्थानीय, राज्य और संघीय एजेंसियों की सहायता से एक बड़ी खोज शुरू की गई थी.'
जहां पशुन का शव पाया गया था उस अपार्टमेंट से थोड़ी दूरी पर डेल होम्स पार्क में पुलिस ने एक घड़ियाल को देखा जिसके मुंह में कुछ था. अधिकारियों ने आगे बताया कि जब पुलिस ने उसे गोली मारी तो उसने अपने मुंह से उस वस्तु को उगल दिया. जब पुलिस नजदीक पहुंची तो पता चला की यह बच्चे का शव था. पुलिस ने कहा मेडिकल जांच से यह पता चलेगा कि लड़के की मौत किस वजह से हुई. वहीं सेंट पीटर्सबर्ग के पुलिस प्रमुख एंथनी होलोवे ने कहा कि 'हमें खेद है कि उसकी खोज इस तरह समाप्त हुई. ऐसी कोई उम्मीद नहीं थी.'