इटली में कोरोना का कहर जारी, मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार
कोरोना वायरस भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में भी तेजी से फैल रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हजार के पार जा चुकी है. कोरोना ने जो कहर इटली में बरपाया है उतना दुनिया के किसी भी देश में नजर नहीं आया. यहां तक कि जिस चीन के वुहान शहर से यह महामारी फैली वहां भी मौत का आंकड़ा 3177 ही है.
ताजा अपडेट्स के मुताबिक पूरी दुनिया में कुल 29,848 लोगों की जिंदगी कोरोना लील चुका है. इटली में 10023 लोग इस महामारी का शिकार हो चुके हैं. आपको बता दें कि मौत के मामले में इस आंकड़े के साथ इटली दुनिया में पहले पायदान पर है. इसके बाद स्पेन है जहां कोरोना की वजह से 5812 लोगों की जान गई है. वहीं तीसरे नंबर चीन है जहां मौत का 3177 तक पहुंचा है. चौथे नंबर पर 2517 मौतों के साथ ईरान है तो 1995 मौतों के साथ फ्रांस पांचवे स्थान पर है.
अमेरिका में है कोरोना के सबसे ज्यादा केस
अगर बात कोरोना पॉजिटिव केसों की करें तो दुनिया में अब तक 6,40,589 मरीज सामने आए हैं. इसमें सबसे ज्यादा केस अमेरिका से सामने आए हैं. अमेरिका में मरीजों की संख्या एक लाख पार कर चुकी है. खबर लिखे जाने तक अमेरिका में 1,12,468 मरीज हो गए थे. उसके बाद इटली है जहां 92,472 लोग इस महामारी के चपेट में आ चुके हैं. इसके बाद चीन का नंबर आता है जहां कोरोना के अबतक 81,999 केस सामने आए हैं.
चीन में ठीक हुए हैं सबसे ज्यादा मरीज
अब अगर कोरोना से ठीक हुए लोगों के आंकड़े देखें तो पूरी दुनिया में अब तक 1,37,270 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं. इस सूची में सबसे ऊपर चीन का नंबर आता है जहां 62,098 मरीज ठीक हो चुके हैं. दूसरे नंबर पर इटली का नंबर है जहां 12,384 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. तीसरे नंबर स्पेन है जहां 12,285 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं.
भारत में कोरोना मरीजों की तादाद हजार के पार
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. वहीं हर दिन COVID-19 संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है. अभी तक देश में कोरोना की वजह से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1000 के पार हो गई है.