राष्ट्रीय

Nepal Plane Crash : नेपाल का विमान नदी के पास क्रैश, मलबा मिला 4 भारतीयों समेत 22 लोग थे सवार

Shiv Kumar Mishra
29 May 2022 5:52 PM IST
Nepal Plane Crash : नेपाल का विमान नदी के पास क्रैश, मलबा मिला 4 भारतीयों समेत 22 लोग थे सवार
x
नेपाल की प्राइवेट एयरलाइन तारा एयर की एक फ्लाइट रविवार को लापता हो गई है.

नेपाल की प्राइवेट एयरलाइन तारा एयर की एक फ्लाइट रविवार को लापता हो गई है. इस फ्लाइट का ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया है. एयरलाइन अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं. तारा एयर के इस छोटे पैसेंजर प्लेन में कुल 22 सवारियों के होने की खबर है, जिनमें चार भारतीय बताए जा रहे हैं.

उधर, विमान के लापता होने के बाद उसकी तलाशी में खराब मौसम के चलते काफी दिक्कतें आईं. विमान का मलबा मिल जाने के बाद अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस यात्री विमान में 13 नेपाली, चार भारतीय, दो जर्मन और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे. एयरलाइन ने यात्रियों की सूची जारी की, जिसमें चार भारतीयों की पहचान अशोक कुमार त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, रितिका त्रिपाठी और वैभवी त्रिपाठी के रूप में हुई.

विमान को सुबह 10:15 बजे पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र के जोम्सम हवाई अड्डे पर उतरना था. विमानन सूत्रों ने बताया कि पोखरा-जोम्सम हवाई मार्ग पर घोरेपानी के ऊपर विमान का संपर्क टावर से टूट गया. जोमसोम हवाई अड्डे पर एक हवाई यातायात नियंत्रक के अनुसार, उनके पास जोमसोम के घासा में एक तेज आवाज के बारे में एक अपुष्ट रिपोर्ट मिली थी.

नेपाल सरकार ने लापता विमान की तलाश के लिए मस्टैंग और पोखरा से दो निजी हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं. अधिकारियों ने कहा कि नेपाल सेना और पुलिस कर्मियों को भूमि मार्ग से तलाशी के लिए भेजा गया है. जोमसोम पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है, जहां के लिए विमान ने उड़ाने भरी थी. जोमसोम राजधानी काठमांडू से 80 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है.

चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर नेत्रा प्रसाद शर्मा ने बताया कि मुस्तांग जिले के जोमसोम में इस प्लेन को आसमान में देखा गया, इसके बाद यह धौलागिरी की पर्वतों की ओर मुड़ गया और उसके बाद से इसका कुछ पता नहीं चला.

Next Story