Earthquake : न्यूजीलैंड में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 7.1 थी तीव्रता, सुनामी की चेतावनी
न्यूजीलैंड में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 थी. बताया जा रहा है कि भूकंप न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप पर आया. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) के मुताबिक, चीन के समयानुसार 8.56 बजे न्यूजीलैंड में ये भूकंप आया.
यह भूकंप काफी शक्तिशाली था। यहां सुनामी को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है। भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में होने की बात कही जा रही है।आपको बता दें कि न्यूजीलैंड भूकंप को लेकर अत्यंत संवेदनशील देश है। न्यूजीलैंड में हर साल हजारों भूकंप आते हैं। हालांकि, आज जो भूकंप आया है उसकी तीव्रता काफी अधिक है।
तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को भूकंप के झटके लगे थे. भूकंप काफी शक्तिशाली था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 थी. भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था. ये सीरिया और तुर्की के बॉर्डर पर है. ऐसे में दोनों देशों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई. इसमें 50 हजार लोगों की जान गई. यहां 5,20,000 अपार्टमेंट्स समेत 1,60,000 इमारतें तेज भूकंप से ढह गई थीं.