राष्ट्रीय

मध्य अमेरिका के देश निकारागुआ ने अमेरिकी राजदूत को आने से कर दिया मना

News Desk Editor
29 July 2022 9:52 AM GMT
मध्य अमेरिका के देश निकारागुआ ने अमेरिकी राजदूत को आने से कर दिया मना
x
दुनिया में लंबे समय तक एकमात्र सुपरपावर अमेरिका का रुतबा खत्म होने लगा है।

दुनिया में लंबे समय तक एकमात्र सुपरपावर अमेरिका का रुतबा खत्म होने लगा है। सऊदी अरब यात्रा में अमेरिकी राष्ट्रपति की हुई अनदेखी और कल चीनी राष्ट्रपति द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को वीडिया कॉल के दौरान धमकी देने के बाद एक खबर आई जिसमें मध्य अमेरिकी देश निकारगुआ में नहीं आने दिया गया। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार निकारागुआ की सरकार ने बृहस्पतिवार को अपने देश में अमेरिका के नए राजदूत को आने की अनुमति नहीं दी। निकारागुओ के विदेशमंत्री डेनिस मोनकेडा ने अमेरिकी विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन को एक पत्र भेजकर इसकी सूचना दी है। अपने पत्र में निकारागुआ के विदेशमंत्री ने लिखा है कि आपके राजदूत को फिलहाल यहां पर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

निकारागुआ ने अमेरिकी सीनेट की विदेश मामलों की समिति के सम्मुख रोडरिग्ज़ के बयान को हस्तक्षेपपूर्ण बताया। उसके अनुसार यह बयान पूरी तरह से हस्तक्षेपपूर्ण और सम्मान से परे था। रोडरिग्ज़ ने अमेरिकी सीनेट की विदेश मामलों की समिति के सामने बोलते हुए निकारागुआ को एक तानाशाही देश बताया था। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मई के महीने में रोडरिग्ज़ को निकारागुआ के लिए इस देश का राजदूत मनोनीत किया था जिसको निकारागुआ की संसद से भी सहमति मिलनी चाहिए थी। याद रहे कि निकारागुआ के राष्ट्रपति डैनियट ओरटेगा के विरुद्ध प्रदर्शनों के बाद सन 2018 से अमेरिका के साथ इस देश के कूटनीतिक संबंध नहीं हैं।

Next Story