पाकिस्तान में बड़ा हादसा : बलूचिस्तान में गहरे नाले में गिर गई तेज रफ्तार बस, 39 की मौत
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां बलूचिस्तान में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कम से कम 39 लोगों के मारे जाने की खबर है। घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत और बचाव का काम शुरू हो चुका है। मौके पर पुलिस और राहत कर्मियों की टीम मौजूद है।
पाकिस्तानी मीडिया से लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने घटना की पुष्टि की और बताया कि करीब 48 यात्रियों को लेकर वाहन क्वेटा से कराची जा रहा था। तेज गति के कारण लासबेला के पास यू-टर्न लेते समय कोच पुल के खंभे से जा टकराया। वाहन बाद में एक खड्ड में गिर गया और फिर उसमें आग लग गई।
अंजुम ने बताया कि एक बच्चे और एक महिला समेत तीन लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। हालांकि, उन्होंने आशंका जताई कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। इस बीच, एधी फाउंडेशन के साद एधी ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि दुर्घटना स्थल से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।