राष्ट्रीय

Britain के गुरुद्वारे पर हमला करने वाला पाकिस्तानी गिरफ्तार, नोट में लिखा-कश्मीरियों की मदद करो

Arun Mishra
26 May 2020 9:03 AM IST
Britain के गुरुद्वारे पर हमला करने वाला पाकिस्तानी गिरफ्तार, नोट में लिखा-कश्मीरियों की मदद करो
x
एक शख्स ने डर्बी में गुरु अर्जन देव गुरुद्वारे में घुसकर तोड़फोड़ की, जिसके कारण हजारों पाउंड का नुकसान हुआ है.

ब्रिटेन में एक हेट क्राइम का मामला सामने आया है जिसका लिंक पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है. सोमवार को एक शख्स ने डर्बी में गुरु अर्जन देव गुरुद्वारे में घुसकर तोड़फोड़ की, जिसके कारण हजारों पाउंड का नुकसान हुआ है.

ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि शख्स का पाकिस्तान से लिंक निकला है, जिसको घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, ये घटना जहां हुई वो जगह लंदन से 200 किलोमीटर दूर है.

सूत्रों ने कहा है कि भारत को जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक गुरुद्वारे में तोड़फोड़ करने वाले शख्स ने वहां की दीवार पर कश्मीर (Kashmir) को लेकर एक नोट चिपकाया है. नोट में लिखा गया है कि कश्मीर के लोगों की मदद करो, वरना सबको परेशानी होगी.

स्थानीय पुलिस ने कहा है कि आरोपी पाकिस्तानी है और उसे घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जिस वक्त ये घटना हुई वो कीर्तन का समय था, हालांकि कोरोनावायरस के चलते हुई तालाबंदी की वजह से वहां लोग मौजूद नहीं थे. यहां से रोज होने वाले कीर्तन को लाइव स्ट्रीम किया जाता है.

Next Story