x
चीनी उपविदेश मंत्री जी फेंग ने नैंसी पेलोसी के दौरे को शैतानी करार दिया है। चीन ने इस दौरे को चीन की संप्रभुता के लिए चुनौती बताया है
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी का ताईवान दौरा ताईवान के लिए नयी मुश्किलें लेकर आया है। चीन के ऐतराज के बावजूद पेलोसी ताईवान गई थी। चीन ने नाराज होकर ताईवान के चारों तरफ छह स्थानों पर थल, जल व वायु अभ्यास शुरू कर दिए हैं। चीनी उपविदेश मंत्री जी फेंग ने नैंसी पेलोसी के दौरे को शैतानी करार दिया है। चीन ने इस दौरे को चीन की संप्रभुता के लिए चुनौती बताया है। चीन ताईवान को अपना अटूट अंग मानता है और अमेरिका को इस मामले से दूर रहने की धमकी भी दे चुका है। चीनी राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति को वीडिया कॉल में सीधे धमकी देते हुए इसे आग से खेलने जैसा बताया था तथा कहा था जो इस आग से खेलेगा वह इसी में जल जाएगा।
Next Story