राष्ट्रीय

Coronavirus: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ICU से बाहर आए, फिलहाल अस्पताल में ही रहेंगे

Arun Mishra
10 April 2020 8:31 AM IST
Coronavirus: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ICU से बाहर आए, फिलहाल अस्पताल में ही रहेंगे
x
टेन में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण से 881 लोगों की मौत हुई.

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ICU से बाहर आ गए हैं. हालांकि अभी वह अस्पताल में ही रहेंगे. डाउनिंग स्ट्रीट ने यह जानकारी दी. कोरोनावायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को सोमवार की रात हालत बिगड़ने के बाद आईसीयू में एडमिट किया गया था.

इससे पहले आज ही डाउनिंग स्ट्रीट ने बताया था कि प्रधानमंत्री की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. उन्हेंने बताया था कि उनकी हालत स्थिर है, उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. वह उठकर भी बैठे थे और उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत भी की थी. विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ब्रिटिश प्रधानमंत्री का कामकाज देख रहे हैं.

इस बीच ब्रिटेन में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण से 881 लोगों की मौत हुई. देश में संक्रमण से अभी तक 7,978 लोगों की मौत हो चुकी है. विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने मृतकों के संबंध में सूचना देते हुए चेतावनी दी कि देश में अभी तक वायरस संक्रमण के मामले चरम दौर में नहीं पहुंचे हैं.

Next Story