राष्ट्रीय

Modi in Seoul: पीएम मोदी बोले, हम आज दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था हैं

Special Coverage News
21 Feb 2019 1:17 PM GMT
Modi in Seoul: पीएम मोदी बोले, हम आज दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था हैं
x
आपको बतादें कल पीएम मोदी को सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

सियोल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया के सियोल पहुंचे, जहां वह भारतीय समुदाय के लोगों को सम्बोधित कर रहे है. इस दौरान उन्होने बुद्ध और योग समेत अन्य कई विषयों पर बातचीत की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था ने दुनिया में लगाई छलांग का जिक्र किया.उन्होंने वहां कई भारतीयों से बात भी की और सियोल में भारत के खान-पान की तारीफ की.

संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, यहां रहने वाले भारतीय कोरिया की आर्थिक समृद्धि के साथ ही यहां की संस्कृति और समाजिक जीवन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'कोरिया में योग को बहुत सम्मान और स्नेह मिला है. सियोल, बुसान तथा अन्य शहरों में दो हजार से ज्यादा लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में जोश के साथ हिस्सा लिया था.'

कल मुझे सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार मेरा नहीं है. मैं 130 करोड़ भारतियों और विदेश में रह रहे तीन करोड़ भारतियों की ओर से प्राप्त करूंगा . यह पुरस्कार सभी भारतीयों की कड़ी मेहनत की पहचान है: पीएम मोदी



विदेश में रहने वाला हर भारतीय राष्ट्रदूत, पर्यटन को दें बढ़ावा: पीएम मोदी

दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी, देश तेजी से आगे बढ़ रहा है: पीएम मोदी

दुनिया में भारत को इंवेस्टमेंट के लिए सबसे ब्राइट स्पॉट माना जा रहा है, देश को पिछले चार साल में रिकॉर्ड 263 बिलियन डॉलर का एफडीआई प्राप्त हुआ: पीएम नरेंद्र मोदी

130 करोड़ भारतीयों की तरफ से मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम इसे हासिल करके रहेंगे: पीएम मोदी

विश्व मे टीबी के खात्मे के लिए दुनिया ने 2030 साल को टारगेट किया है. भारत का '2025' टारगेट है: पीएम नरेंद्र मोदी

Next Story