अंतर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने अल-हकीम मस्जिद का किया दौरा, हेलीपोलिस मेमोरिएल में भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि

Arun Mishra
25 Jun 2023 2:07 PM IST
पीएम मोदी ने अल-हकीम मस्जिद का किया दौरा, हेलीपोलिस मेमोरिएल में भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि
x
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मिस्र की राजधानी काहिरा में अल-हकीम मस्जिद का दौरा किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मिस्र की राजधानी काहिरा में अल-हकीम मस्जिद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बात भी की। पीएम मोदी की अल-हकीम मस्जिद जाने की वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में वे लोगों से गले मिलते और मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

अल-हकीम मस्जिद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काहिरा में स्थित हेलीपोलिस वार मेमोरियल (युद्ध कब्रिस्तान) का दौरा किया और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

बोहरा समुदाय ने कराया था मस्जिद का जीर्णोद्धार

इस मस्जिद का जीर्णोद्धार बोहरा समुदाय द्वारा किया गया था और 1980 में यह एक नए रूप में लोगों के सामने आई. इस निर्माण कार्य की ज़िम्मेदारी दाऊदी बोहरा समुदाय के 52वें धर्मगुरु सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन ने ली थी. मोहम्मद बुरहानुद्दीन का संबंध भारत से था और सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरांत पद्मश्री से सम्मानित किया था.


Next Story