राष्ट्रीय

Google Trend: पोर्न स्टार मार्टिनी को गूगल पर किया जा रहा सबसे ज्‍यादा चर्च, हैरान करने वाली है वजह

Desk Editor Special Coverage
4 Nov 2022 12:54 PM IST
Porn Star Martini,Porn Star Martini Videos,Porn Star Martini Sexy Videos,Porn Star Martini Porn Videos,Porn Star Martini Best Videos,Porn Star Martini Latest Updates,Porn Star Martini Latest Videos,Porn Star Martini Google Search,
x

Porn Star Martini,Porn Star Martini Videos,Porn Star Martini Sexy Videos,Porn Star Martini Porn Videos,Porn Star Martini Best Videos,Porn Star Martini Latest Updates,Porn Star Martini Latest Videos,Porn Star Martini Google Search,

Most Searchable on GooglePorn Star Martini Best Videos,Porn Star Martini Latest Updates,Porn Star Martini Latest Videos,Porn Star Martini Google Search,: गूगल (Google) आज किसी भी चीज को सर्च करने के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. यह आमतौर पर आपके हर सवालों का सही जवाब देता है. कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा सर्च की जाती हैं. इसे देखते हुए गूगल भी हर साल अंत में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली चीजों की लिस्ट रिलीज करता है. ऐसी ही एक लिस्ट दिसंबर 2021 में आई थी. इसके मुताबिक गूगल पर जिस एक चीज को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है, उसमें पोर्न स्टार मार्टिनी (Porn Star Martini) भी शामिल है.

कौन है पोर्न स्टार मार्टिनी?

नाम सुनकर आपके दिमाग में घूम रहा होगा कि मार्टिनी कोई पोर्न स्टार है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. दरअसल मार्टिनी एक पेय पदार्थ है और इसकी रेसिपी को कोरोना लॉकडाउन के दौरान पूरी दुनिया के लोगों ने जमकर सर्च किया. क्योंकि उस वक्त लोग घरों में कैद थे और खाने-पीने में एक्सपेरिमेंट कर रहे थे. उनके लिए यह यूनिक आइटम सर्च का विषय था. हर कोई इसे आजमाना चाहता था, इसलिए इसे सबसे ज्यादा सर्च किया गया. पोर्न स्टार मार्टिनी एक क्लासिक फ्रूट कॉकटेल है, लेकिन यह नाम की वजह से ज्यादा पॉपुलर है. 2021 में पोर्न स्टार मार्टिनी गूगल पर सर्च की जाने वाली रेसिपी के मामले में 6वें नंबर पर थी.

इन्हें भी खूब किया सर्च

वर्ष 2021 में मशरूम को भी लोगों ने गूगल पर काफी तलाशा. यह नंबर 1 फूड सर्च आइटम था. इसके अलावा मोदक की रेसिपी को भी सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इसके बाद मीठी मटर मलाई, चिकन सूप रेसिपी और पालक का भी नंबर था.

Next Story