- Home
- /
- राष्ट्रीय
- /
- अंतर्राष्ट्रीय
- /
- रूसी राष्ट्रपति पुतिन...
अंतर्राष्ट्रीय
रूसी राष्ट्रपति पुतिन को आया हार्ट अटैक, रूस ने किया खंडन
Arun Mishra
24 Oct 2023 1:06 PM IST
x
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर से बड़ी जानकारी सामने आ रही है। ए
Vladimir Putin Health Update: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर चौंकाने वाला दावा किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में पुतिन को दिल का दौरा पड़ा था. वे अपने बेडरूम के फर्श पर गिरे मिले थे. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत डॉक्टरों को जानकारी दी थी. क्रेमलिन के एक अंदरूनी सूत्र ने अपने टेलीग्राम चैनल पुतिन के स्वास्थ्य पर ये चौंकाने वाली बात कही है. वहीं, रूस ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि पुतिन 'फिट और ठीक' हैं.
टेलीग्राम चैनल ने दावा किया कि पुतिन फर्श पर पड़े हुए थे और अपनी आंखें घुमा रहे थे. इससे पहले भी इसी चैनल ने रूसी नेता के स्वास्थ्य पर इसी तरह के अपडेट किए थे, जिनमें से कई गलत साबित हुए थे. इस बार के दावे में कहा गया है कि पतिन को रविवार शाम (22 अक्टूबर) को दिल का दौरा पड़ा था.
Next Story