राष्ट्रीय

रोहिंग्या बच्चे शिविरों में कुपोषण से मर रहे हैं

Majid Khan
11 Nov 2017 9:30 AM GMT
रोहिंग्या बच्चे शिविरों में कुपोषण से मर रहे हैं
x

बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए बनाए गए शिविरों की दुर्दशा म्यांमार से जान बचाकर इन शिविरों में पहुचंने वाले रोहिंग्या शरणार्थियों की जान ले रही है। बांग्लादेश के बालूखाली कैंप से प्राप्त सूचना के अनुसार दर्जनों की संख्या में कुपोषण का शिकार हैं और कुछ की मौत भी हो चुकी है।

कैंप की मेडिकल युनिट का कहना है कि इन बच्चों की हालत गंभीर है। मेडिकल टीमें खाने के पैकेट इन बच्चों के बीच बांट रही हैं लेकिन यह काफ़ी नहीं है। युनिसेफ़ का अनुमान है कि अलग अलग कैंपों में 25 हज़ार से अधिक बच्चे कुपोषण से जूझ रहे हैं जो अब उनकी जान ले रहा है।

युनिसेफ़ ने खेद जताया है कि जो बच्चे राख़ीन के भयावह हालात और फिर ख़तरनाक यात्रा का सामना करके बांग्लादेश पहुंचे हैं वह एक बार फिर भयानक आपदा में फंस गए हैं। युनिसेफ़ के अधिकारी एडवर्ड बीगबेडर का कहना है कि इन बच्चों की मौत एसे कारणों से हो रही है जिसे रोका जा सकता है। इन बच्चों को तत्काल सहायता की ज़रूरत है।

Next Story