Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के 11 शहरों में तबाही, मार्शल लॉ की घोषणा, जानिए अब तक के 10 बड़े अपडेट
Russia-Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की ओर से यूक्रेन (Ukraine) के साथ युद्ध का ऐलान किया जाने के बाद से सैन्य अभियान लगातार जारी है. रूस-यूक्रेन के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. पुतिन का दावा है कि इस सैन्य अभियान से यूक्रेन के नागरिकों को कोई खतरा नहीं है, हालांकि यूक्रेन की मानें तो इसमें आम नागरिकों को भी निशाना बनाया जा रहा है.
जानिए रूस-यूक्रेन विवाद को लेकर क्या है अब तक की 10 बड़ी अपडेट.
- रूस की ओर से जारी सैन्य अभियान के तहत यूक्रेन के 11 शहरों पर हमला किया गया है. इनमें कीव, खार्किव, चिशिनाओ भी शामिल है. यूक्रेन में कई शहरों में धमाकों की खबर है. काला सागर के पास ओडेसा में दो शक्तिशाली विस्फोट हुए हैं. राजधानी कीव में भी दो धमाके सुने गए हैं. इसके अलावा क्रामटोरस्क, बर्डियांस्क और निकोलेव शहर में धमाकों को सुना गया है. जानकारी के मुताबिक ओडेसा में सबसे ज्यादा नुकसान
- रूस की ओर से सैन्य हमला शुर करने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने देश में मार्शल लॉ की घोषणा कर दी है और नागरिकों से अपील की है इस स्थिति में घबराए नहीं.
- एक तरफ पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन पर किया गया हमला वहां की जनता की सुरक्षा के लिए हैं और उन्हें इससे कोई खतरा नहीं है तो वहीं यूक्रेन ने दावा किया गया है कि रूस के हमले में 300 लोग मारे गए हैं. इसी के साथ ये भी दावा किया जा रहा है कि उसके सभी सैन्य ढांचे तबाह कर दिए गए हैं.
- रूस की ओर से हमले की घोषणा किए जाने के बाद जो बाइडेन ने बयान देते हुए कहा है कि 'इस हमले से होने वाली मौत और विनाश के लिए रूस अकेला जिम्मेदार है. अमेरिका और उसके सहयोगी एकजुट और निर्णायक तरीके से जवाब देंगे. दुनिया रूस को जवाबदेह ठहराएगी.'
- यूक्रेन ने NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन) जारी कर दिया है और देश के भीतर नागरिक विमानों की उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया है. ऐसे में भारतीयों को लाने के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI- 1947 खाली हाथ वापस लौट रही है. यह फ्लाइट आज सुबह यूक्रेन के बॉरिस्पिल हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था.
- हमले के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी प्रेसिडंट जो बाइडेन से बात की है. इसी के साथ उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति और तुर्की के राष्ट्रपति से बातचीत की है.
- रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला करने के बाद अब बेलारूस ने भी हमला कर दिया है. खेरसन एयरपोर्ट पर भी हमला किया गया है. यहां पर आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिख रही हैं. स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है.
- हमले से यूक्रेन में भारी तबाही मची हुई है. रूस देश पर ताबड़तोड़ मिसाइल से हमला कर रहा है. मिसाइल अटैक से राजधानी कीव को काफी नुकसान पहुंचा है.
- यूक्रेन की ओर से रूस हमलों पर जवाबी कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत यूक्रेन ने रूसी फाइटर जेट को ध्वस्त कर दिया है. यूक्रेन ने दावा किया है कि 5 रूसी फाइटर जेट को मार गिराया गया है. साथ ही एक हेलिकॉप्टर भी मार गिराया है.
- यूक्रेन में लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए NATO ने आपात बैठक बुलाई है. उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी हमलों को देखते हुए कहा, 'मैं आज शाम व्हाइट हाउस से स्थिति की निगरानी करूंगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से लगातार अपडेट प्राप्त करूंगा. कल, मैं सुबह अपने G7 समकक्षों से मिलूंगा. हम अपने नाटो सहयोगियों के साथ समन्वय करेंगे.'