रूस यूक्रेन युद्ध से दुनिया में बढ़ेगी तबाही और बरबादी
दुनिया के सभी अमीर देश सर जोड़ कर बैठे हुए हैं कि यक्रेन और रूस का युद्ध जो बहुत लंबा होता नजर आ रहा है उसके दौरान पूरी दुनिया पर अकाल, बेरोजगारी, गरीबी और संसाधनों की कमी का दौर आने वाला है, इससे कैसे निपटा जाएगा। रूस और यूक्रेन जहां युद्ध चल रहा है दोनों देशों को "रोटी की टोकरी" कहा जाता है। दुनिया का 30प्रतिशत चावल, गेहूं, और दालें इन दोनों ही मुल्कों में पैदा होते हैं। सूरजमुखी जिससे तेल निकलता है और पकवान बनाए जाते हैं पूरी दुनिया में आधा इसी क्षेत्र में उगता है। दुनिया में जब से गैस मिली है रूस तब से ही दुनिया का सबसे ज्यादा गैस उत्पादन करने वाला देश रहा है और तेल के उत्पादन में भी है दुनिया में दूसरे नंबर पर है। रूस और बेलारूस में खाद के इतने कारखाने हैं कि इस वक्त दुनिया में इस्तेमाल होने वाली खाद की हर पांचवी बोरी वहीं से आती है।
जिस क्षेत्र में युद्ध होता है वहां दो तरह की दिक्कतें पैदा होती हैं, एक तो यह कि पैदावार बहुत कम होकर रह जाती है और लोग सिर्फ अपनी ही जरूरत के मुताबिक मुश्किल से अन्न का उत्पादन करते हैं, इसके बावजूद भी अगर जरूरत से ज्यादा पैदा हो जाए तो वह इतना कम होता है कि कई गुना महंगा हो जाता है। जाहिर सी बात यह है "रोटी की टोकरी" में अनाज ही कम आएगा तो फिर उसको मिलेगा जो ज्यादा से ज्यादा कीमत अदा करेंगे। जब के इन अमीरों के मुकाबले में भूख और अकाल ऐसे लोगों का मुकद्दर बनेगा जो गरीबी लाचारी में जी रहे हैं और जो इनसे बचने की ताकत नहीं रखते। द्वितीय विश्व युद्ध में 1943 में आने वाला बंगाल का अकाल जिसे हम युद्ध अपराध कह सकते हैं इसमें 43 लाख बंगाल के लोग मौत का भोजन बन गए थे। द्वितीय विश्व युद्ध जब हुआ तो भारत ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन था और ब्रिटिश लोकतंत्र का चैंपियन चर्चिल था जो उस समय वहां प्रधानमंत्री भी था। उसने खाद्यान्न के गोदामों को ताले लगा दिए थे कि अब गेहूं सिर्फ अंग्रेज इस्तेमाल करेंगे। एक अधिकारी ने जब पूरी स्थिति लिखकर भेजी के लोग भूख से मर रहे हैं तो उसने फाइल पर लिखा " क्या अब तक गांधी मर गया" और गोदामों के ताले नहीं खोले।
कुछ ऐसा ही हाल दुनिया के अनगिनत देशों में आने वाले महीनों में होने वाला है। रूस यूक्रेन युद्ध की शुरुआत में दुनिया में एक अरब 70 करोड़ लोग तो फौरन प्रभावित हो गए थे। यह लोग युद्ध से तीन तरह के खतरों का शिकार हो चुके हैं पहला खाने की कमी और कीमतों में कई गुना वृद्धि, तेल और गैस की कमी और उनकी कीमतों में वृद्धि, तीसरा आर्थिक स्थिति की दुर्दशा जो पहले ही कोरोना की वजह से बर्बाद हो चुकी थी।
46 गरीब देशों में से 38 देश इस मुसीबत में आ रहे हैं जब के 58 छोटे-छोटे द्वीप जैसे देशों में से 40 को इसका सामना करना पड़ रहा है, इन देशों में 25 देश अफ्रीका से और एशिया से और 19 लेटिन अमेरिका और दूसरे स्थानों से संबंध रखते हैं। और यह भी सच्चाई है के इस स्थिति में भारत पाकिस्तान बांग्लादेश में भी परेशानी खड़ी हो सकती है। अफ्रीका, दक्षिणी अमेरिका और एशिया के देशों में जब अकाल की स्थिति पैदा होगी तो लोग उन देशों की तरफ पलायन के लिए दौड़ पड़ेंगे जहां खाना मौजूद होगा और जो नहीं भाग सकेंगे वह अपने ही देश में खाने के गोदामों पर लूटमार करेंगे। वैसे अभी भी 65 लाख यूक्रेनी अपने खेत खलियान छोड़कर अपने ही मुल्क में महफूज शहरों में जा चुके हैं जबकि 35 लाख मुल्क ही छोड़ चुके हैं। युद्ध जैसे-जैसे अन्य देशों को भी लपेट में लेगा दुनिया में हथियारों की ऐसी दौड़ शुरू हो जाएगी जिससे बच पाना नामुमकिन होगा। अपनी सुरक्षा के लिए राज्यों को पेट काटकर हथियार हासिल करने पड़ेंगे। युद्ध की दहशत की स्थिति यह है कि स्वीडन जैसा मुल्क जो कभी नैटो का सहयोगी नहीं बना वह भी मजबूरन उसमें शामिल हो गया और रूस की गैस के मुकाबले कोयला खरीद रहा है या फिर अरब से एलएनजी। तेल के लिए यूरोपीय देशों में अभी से लाइनें लग रही हैं। कुछ देश तो इसका स्वाद कुछ हफ्तों में चखना शुरू हो जाएंगे। सिर्फ एक छोटे से मुल्क श्रीलंका में अकाल से मुतासिर होने वालों की संख्या 50 लाख हो सकती है।
यूक्रेन के बाद भारत दूसरा देश है जो गेहूं उत्पादन में अपने बलबूते खड़ा है लेकिन अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 84 फीसद तेल बाहर से लेता है अगर ऐसा ही कोई युद्ध इस इलाके में छिड़ गया तो स्थितियां और ज्यादा भयावह हो सकती हैं क्योंकि चीन के बढ़ते आर्थिक प्रसार को रोकने के लिए इस क्षेत्र में भी युद्ध छेड़ा जा सकता है।