शादी के बाहर और शादी से पहले सेक्स करने पर मिल सकती है सज़ा, लागू होगा इस देश में नया कानून
इंडोनेशिया की संसद जल्द ही एक ऐसा क़ानून लाने जा रही है जिसके तहत शादी के बाहर सेक्स करने पर एक साल तक की सज़ा का प्रावधान होगा.-
क़ानून की ड्राफ्टिंग में शामिल इंडोनेशियाई नेता बमबंग वुरियंतो ने कहा कि अगले हफ़्ते की शुरुआत तक ये क़ानून संसद से पास हो सकती है.
अगर क़ानून पास होता है तो इंडोनेशियाई नागरिकों के साथ ही साथ यह विदेशियों पर भी लागू होगा.
एडल्ट्री के तहत सजा तभी प्रभावी हो सकती है जब कोई अधिकारियों के सामने इसकी शिकायत दर्ज कराए.
वहीं शादी के पहले भी शारीरिक संबंध बनाने पर रोक लगेगी और दोषी पाए जाने पर छह महीने तक की जेल की सजा हो सकती है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ नए क़ानून को लेकर व्यवसायी समूहों ने चिंता जताई है.
व्यवसायी समूहों का कहना है कि एक हॉलीडे और इंवेस्टमंट डेस्टिनेशन के तौर पर मशहूर देश को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
इससे पहले साल 2019 में भी क़ानून का एक मसौदा पारित होने के लिए निर्धारित किया गया था, जिसके बाद देशव्यापी प्रदर्शन हुए थे.