Sri Lanka : श्रीलंका में छिड़ा 'गृहयुद्ध', प्रदर्शनकारियों ने पीएम के निजी आवास में लगाई आग, जानें- संकट का पूरा घटनाक्रम
आर्थिक संकट से त्रस्त श्रीलंका के नागरिक सड़कों पर हैं. जगह-जगह प्रदर्शन, हंगामे और बवाल की खबरें आ रही हैं. शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. और फिर देर शाम प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर में आग लगा दी. शनिवार की सुबह हजारों प्रदर्शनकारी कोलंबो में जमा हो गए. प्रदर्शनकारी मार्च करते हुए राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के घर में घुसे और उसे कब्जे में लिया.
रविवार को भी नागरिक सड़कों पर डटे हैं. देश में इमरजेंसी लागू है. शहरों में कर्फ्यू लगा है. श्रीलंका में सर्वदलीय सरकार बनाने के निर्णय के बाद तुरंत चुनाव का ऐलान किया गया है. श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने इस्तीफे की सशर्त पेशकश की है. वहीं, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे भी 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे.
इस बीच पुलिस और सेना के जवानों से उनकी झड़प भी हुई. पुलिस ने उन्हें बैरिकेड, पानी की बौछारों और आंसू गैस से रोकना चाहा. लेकिन प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के आवास में घुसने में सफल रहे. इस बीच राष्ट्रपति अपना आवास छोड़ कर निकल चुके थे.
राष्ट्रपति भवन में घुसने के बाद प्रदर्शनकारियों ने फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी थी. हजारों लोग राष्ट्रपति भवनों के कमरों में घुस गए और वहां रखी कुर्सियों और मेजों पर उछलने लगे. कुछ लोग वहां मौजूद राष्ट्रपति के बिस्तर पर भी कूद रहे थे. कुछ लोग स्वीमिंग पूल में कूद पड़े और नहाने लगे. वे नारे लगा रहे थे- गो गोटा, गो...
रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने श्रीलंका समेत 9 देशों में तैनात अपने राजदूतों को बर्खास्त कर दिया है. जिन देशों से राजदूत हटाए गए हैं, उसमें श्रीलंका के अलावा भारत, जर्मनी, बांग्लादेश, नेपाल, मालदीव, नॉर्वे, हंगरी और चेक गणराज्य शामिल हैं.