SriLanka Crisis: श्रीलंका में पीएम ने इमरजेंसी लगाई, राष्ट्रपति राजपक्षे के देश से भागने से प्रदर्शनकारियों का उग्र प्रदर्शन, पीएम आवास को घेरा
SriLanka Crisis: आर्थिक संकट के जूझ रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर मालदीव भाग गए हैं। राजपक्षे के देश छोड़ने के बाद लोगों को गुस्सा भड़क गया है। राजधानी कोलंबो की सड़कों पर प्रदर्शनकारी जमकर उत्पात कर रहे हैं। लोगों के उग्र विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है।
हजारों की तादाद में लोग संसद भवन की तरफ मार्च कर रह रहे हैं। कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प हुई। इस वजह से पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा है। वहीं, दो गुट भी आपस में भिड़ गए, जिससे 12 लोग घायल हो गए। दूसरी तरफ सेना अपने नागरिकों के सामने हथियार नीचे कर दिए। वहीं, राष्ट्रपति राजपक्षे ने विरोध के 139 दिन बाद अपना इस्तीफा भी दे दिया है।
श्रीलंका में प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरा तोड़कर पीएम हाउस में घुस गये हैं. ये लोग पीएम रानिल विक्रमसिंघे का भी इस्तीफा मांग रहे हैं. रानिल विक्रमसिंघे का निजी आवास प्रदर्शनकारियों ने पहले ही फूंक दिया था.
खबरें यह भी हैं कि स्पीकर अभयवर्धने को ही राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. इसपर भी जनता की नाराजगी है.
श्रीलंका में अब सर्वदलीय सरकार बननी है. इस बीच विपक्षी पार्टियां चाहती हैं कि अगर स्पीकर को राष्ट्रपति बनाया जाता है तो नेता विपक्ष सजिद प्रेमदासा को पीएम बनाया जाए.