फ़ुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़, आठ की मौत
अफ्रीका कप ऑफ़ नेशन्स के एक मैच के दौरान कैमरून के एक फ़ुटबॉल स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में दबकर कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है और कई लोग इस हादसे में घायल हुए हैं.
इस भगदड़ का जो वीडियो सामने आया है उसमें स्टेडियम के एंट्री गेट पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद दिख रहे हैं. वे चिल्ला रहे हैं और भीड़ एक-दूसरे पर चढ़ती हुई दिख रही है.
जिस समय यह हादसा हुआ, वहाँ मौजूद लोगों का कहना है कि मैदान के बाहर भगदड़ का माहौल था क्योंकि हज़ारों की संख्या में प्रशंसक मैच देखने के लिए पहुंचे थे और अंदर घुसने के लिए एक-दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ना चाह रहे थे. इस हादसे में जो 38 लोग घायल हुए हैं उनमें से क़रीब सात लोगों की हालत नाज़ुक बनी हुई है.
न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के हवाले से ख़बर दी गई है कि जिन आठ लोगों की मौत हो चुकी है, उनमें एक बच्चा भी शामिल था. इस स्टेडियम की क्षमता 60 हज़ार लोगों की है लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए प्रतिबंध लागू हैं तो इसे 80 फ़ीसदी क्षमता से अधिक नहीं भरा जाना था.
Six people are reported to have been killed and dozens hurt in a crush outside a stadium hosting an Africa Cup of Nations match in Cameroon.
— Charles Ayitey (@CharlesAyitey_) January 24, 2022
Video footage showed football fans struggling to get access to the Paul Biya stadium in a neighbourhood of the capital Yaounde. pic.twitter.com/a6WLbFZORj