नई दिल्ली:अफगानिस्तान के हर हिस्से पर लगभग तालिबान काबिज हो चूका है.ऐसे हालात में जहा एक तरफ अमेरिकी सेना की वापसी का भी समय नजदीक आ रहा है.तो वही दूसरी तरफ काबुल में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.काबुल एयरपोर्ट पर इस वक्त अमेरिकी सेना के कब्जे में है.इसी बीच तालिबान ने अमेरिकी सेना को हटाने की डेडलाइन को लेकर चेतावनी जारी की है.
आपको बता दे कि तालिबान के एक प्रवक्ता ने Sky News से कहा कि अमेरिका की फौज हटाने की 31 अगस्त की डेडलाइन को आगे बढ़ाना तालिबान को मंजूर नहीं होगा, अगर इसमें देरी होती है तो परिणाम भुगतने होंगे.वही एक इंटरव्यू में तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा, 'आप कह सकते हैं कि यह रेड लाइन है.अगर अमेरिका या यूके निकासी जारी रखने के लिए अतिरिक्त समय मांगता है - तो जवाब नहीं है. और इसके परिणाम भुगतने होंगे.'
बीते सोमवार को ब्रिटेन ने कहा कि वह अमेरिका से पश्चिमी देशों के नागरिकों और अमेरिकी सहयोगियों की काबुल से 'पूर्ण निकासी' की डेडलाइन को बढ़ाने का आग्रह अमेरिका से करेगा. वर्चुअल जी-7 समिट के दौरान यह आग्रह किया जाएगा. गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने निकासी की डेडलाइन 31 अगस्त तय की है लेकिन जरूरत के अनुसार यह समयसीमा आगे बढ़ाने का रास्ता खुला रखा है.