The number of Indians is increasing in Australia
ऑस्ट्रेलिया में हुई ताज़ी जनगणना के मुताबिक़ वहां भारतीयों की जनसँख्या मे इजाफ़ा हुआ है. जनगणना के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या दो करोड़ 57 लाख से ज्यादा बताई गई है. जनगणना में जो आंकड़े सामने ए हैं उनमे बताया गया है की देश में 27 प्रतिशत से ज्यादा (27.6 फीसदी) लोग ऐसे हैं जिनका जन्म विदेशों में हुआ है. विदेश में जन्मे इन लोगों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी है. भारत ने चीन और न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दिया है और अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे नंबर पर आ गया है.
मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक आस्ट्रेलिया की लगभग आधी आबादी (48.6 प्रतिशत) ऐसी है जिनके माता या पिता में से कम से कम कोई एक विदेश में जन्मा था. आंकड़े दिखाते हैं कि 2017 की जनगणना के बाद से देश में दस लाख से ज्यादा (1,020,007) आप्रवासी आकर बसे हैं. सबसे ज्यादा विदेशी आप्रवासी भारत से आए हैं. उनकी संख्या में 2,17,963 लोगों की वृद्धि हुई है. दूसरी सबसे ज्यादा वृद्धि नेपाली मूल के लोगों की संख्या में हुई है. ऑस्ट्रेलिया में नेपालियों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा (123.7 फीसदी) बढ़ी है और 2016 के बाद से 67,752 ज्यादा लोग नेपाल से आकर ऑस्ट्रेलिया में बस गए हैं.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मूल के लोगों की संख्या में सबसे पहला नंबर इंग्लिश मूल के लोगों का है, जिनकी आबादी 33 प्रतिशत है. उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई (29.9%), आयरिश (9.5%), स्कॉटिश (8.6%) और चीनी (5.5%) मूल के लोगों का नंबर है. 2016 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों की आबादी में लगभग 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस जनगणना के मुताबिक 2021 में 1 जून को देश में 6,73,352 लोग रह रहे थे जो कि 2016 की संख्या (4,55,389) से 47.86 प्रतिशत ज्यादा थे.
अपने घरों में अंग्रेजी से इतर कोई और भाषा बोलने वाले लोगों की संख्या 7,92,062 बढ़ गई है और अब करीब 56 लाख से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिनके घर में अंग्रेजी के अलावा कोई और भाषा बोली जाती है. लगभग साढ़े आठ लाख लोग तो ऐसे हैं अंग्रेजी बोल ही नहीं पाते हैं. गैर अंग्रेजी भाषाओं में पंजाबी टॉप 5 में शामिल है. सबसे ज्यादा गैर-अंग्रेजी भाषी लोग मैंडरिन (2.7 फीसदी) बोलते हैं. उसके बाद अरबी (1.4 प्रतिशत), वियतनामी (1.3 प्रतिशत), कैंटोनीज (1.2 प्रतिशत) और फिर पंजाबी (0.9 प्रतिशत) का नंबर है.
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले हिंदुओं की संख्या टॉप 5 धर्मों के लोगों में शामिल है. देश की 2.7 प्रतिशत आबादी हिंदू है. लेकिन किसी धर्म को ना मानने वाले लोगों की संख्या 38.9 प्रतिशत है जो एक समूह के रूप में सबसे बड़ा है. दूसरे नंबर पर कैथलिक ईसाई हैं जिनकी आबादी 20 प्रतिशत है. एंग्लीकन 9.8 प्रतिशत हैं जबकि इस्लाम को मानने वालों की आबादी 3.2 प्रतिशत है.