राष्ट्रीय

दो सीनियर अधिकारी कर रहे थे रूस के लिए काम, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने किया बर्खास्त

माजिद अली खां
18 July 2022 5:50 PM IST
दो सीनियर अधिकारी कर रहे थे रूस के  लिए काम, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने किया बर्खास्त
x

रूस के लिए काम करने के आरोप में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दो सीनियर अधिकारियों को बर्ख़ास्त कर दिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने देश की सुरक्षा एजेंसी (एसबीयू) के प्रमुख और महाभियोजक को उनके पदों से बर्ख़ास्त कर दिया है।

रविवार देर गए ज़ेलेंस्की ने अपने बचपन के दोस्त और एसबीयू के प्रमुख इवान बाकानोव और महाभियोजक आरीना वेंडिक्टोवा को देशद्रोह का हवाला देते हुए उनके पदों से बर्ख़ास्त करने का आदेश जारी किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले बयान के मुताबिक़, यह दोनों अधिकारी यूक्रेन में रूसी युद्ध अपराधों के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे थे।

टेलिग्राम पर एक अलग पोस्ट में ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने इन वरिष्ठ अधिकारियों को इसलिए बर्ख़ास्त किया है, क्योंकि रूस के साथ गठजोड़ के उनकी एजेंसियों के सदस्यों के कई मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि अभियोजक और क़ानून प्रवर्तन अधिकारियों के ख़िलाफ़ राजद्रोह के 651 मामले दर्ज किए गए हैं और इन दोनों एजेंसियों के 60 से ज़्यादा अधिकारी रूस के क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों में यूक्रेन के ख़िलाफ़ काम कर रहे थे। यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना था कि राष्ट्रीय सुरक्षा के ख़िलाफ़ इस तरह के अपराध, इन अधिकारियों पर सवाल खड़े करते हैं।

माजिद अली खां

माजिद अली खां

माजिद अली खां, पिछले 15 साल से पत्रकारिता कर रहे हैं तथा राजनीतिक मुद्दों पर पकड़ रखते हैं. 'राजनीतिक चौपाल' में माजिद अली खां द्वारा विभिन्न मुद्दों पर राजनीतिक विश्लेषण पाठकों की सेवा में प्रस्तुत किए जाते हैं. वर्तमान में एसोसिएट एडिटर का कर्तव्य निभा रहे हैं.

Next Story