राष्ट्रीय

UAE राष्ट्रपति ने किया ऐलान, पीएम मोदी को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Special Coverage News
4 April 2019 2:50 PM IST
UAE राष्ट्रपति ने किया ऐलान, पीएम मोदी को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक सम्मान
x
यूएई के राष्ट्रपति ने उन्हें जायेद मेडल से सम्मानित करने का फैसला लिया है..

यूएई भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'जायेद मेडल' नवाजेगा। यूएई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद ने खुद ट्वीट कर इसका ऐलाल किया है। यूएई के क्राउन प्रिंस ने कहा कि भारत के साथ हमारे एतिहासिक और व्यापक रणनीतिक संबंध हैं। उन्होंने कहा, 'इन संबंधों को और मजबूत करने में मेरे मित्र और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहम भूमिका निभाई है।'

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने के उनके प्रयासों की सराहना करते हुए यूएई के राष्ट्रपति ने उन्हें जायेद मेडल से सम्मानित करने का फैसला लिया है।'



भारत में हमले के आरोपी को सौंपा

यूएई ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य निसार अहमद तांत्रे को भारत को सौंप दिया। जैश का यह आतंकी जम्मू-कश्मीर के लेथपोरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर दिसंबर 2017 में हमले का मुख्य साजिशकर्ता है। 30-31 दिसंबर, 2017 की रात हुए इस आतंकी हमले में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। तब तीनों हमलावरों को मार गिराया गया था।

Next Story