राष्ट्रीय

अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे इमरान खान, इस खुलासे से पाक में हड़कंप!

Arun Mishra
7 Jun 2020 8:52 AM IST
अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे इमरान खान, इस खुलासे से पाक में हड़कंप!
x
पाक के पूर्व गृह मंत्री पर सनसनीखेज आरोप लगाने वालीं अमेरिकी ब्लॉगर को लेकर एक नया खुलासा हुआ है।

पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक, पूर्व प्रधानमंत्री युसुफ रज़ा गिलानी पर सनसनीखेज आरोप लगाने वालीं अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया डी. रिची को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। पाकिस्तान के टीवी होस्ट अली सलीम (बेगम नवाजिश अली) ने दावा किया है कि एक बार सिंथिया ने उनसे कहा था कि इमरान खान (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री) उनके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं।

पाकिस्तानी पत्रकार के साथ बात करते हुए अली सलीम ने दावा किया कि सिंथिया ने उनसे कभी भी इस बारे में बात नहीं की कि रहमान मलिक ने उनका रेप किया था। अली ने कहा, 'अगर वह मेरे इतने करीब थीं कि उन्होंने मुझसे इमरान खान के सेक्स करने के ऑफर के बारे में बताया तो वह मुझसे पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक द्वारा किए गए रेप वाली बात भी बता सकती थीं। लेकिन उन्होंने कभी नहीं बताया।'

पूर्व गृह मंत्री पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए, अली ने कहा कि उन्हें रहमान मलिक के लिए कोई सहानुभूति नहीं है क्योंकि वह बेनजीर भुट्टो की सुरक्षा के लिए उनकी हत्या की पूर्व संध्या पर प्रभारी व्यक्ति थे और सुरक्षा प्रदान करने में उनकी विफलता पर जांच करने के बजाय, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने उन्हें देश का गृह मंत्री बनाया था। उन्होंने कहा, 'हालांकि, मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि सिंथिया ने रहमान मलिक से बलात्कार के बारे में मुझसे कभी बात नहीं की।'

सिंथिया डी रिची ने फेसबुक लाइव के जरिए पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया था। सिंथिया ने कहा था कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के रहमान मलिक ने वर्ष 2011 में अपने आवास पर ड्रिंक के बाद उनका रेप किया था। फेसबुक लाइव में सिंथिया ने कहा, 'मुझे लगा था कि वीजा को लेकर बैठक है। वहां मुझे फूल दिए गए और ड्रिंक दी गई।' उन्होंने कहा था कि मैं उस समय इसलिए चुप रही क्योंकि वहां उन्हीं की सरकार थी और ऐसे में मेरी कौन मदद करता?'

पूर्व प्रधानमंत्री पर भी लगाया था आरोप

इसके अलावा सिंथिया ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसुफ रज़ा गिलानी और एक अन्य मंत्री पर भी आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि दोनों नेताओं ने उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था। सिंथिया के इन आरोपों पर पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे अली हैदर गिलानी ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्विटर पर आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

Next Story