शपथ ग्रहण करते ही एक्शन में आए जो बाइडेन, पलटे ट्रंप के ये 8 bade फैसले
वॉशिंगटन: राष्ट्रपति पद संभालने के साथ ही जो बाइडेन (Joe Biden) एक्शन में आ गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह के कुछ ही घंटों बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक फैसले को पलट दिया. बाइडन ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय पेरिस जलवायु समझौते में अमेरिका की वापसी की घोषणा की है.
सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को पेरिस जलवायु समझौते में अमेरिका को फिर से शामिल करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर साइन किए. बाइडन का कहना है कि हम एक तरह से जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने जा रहे हैं, जो हमने अब तक नहीं किया है.
बाइडन ने बदले ट्रंप के ये फैसले
>>कोरोना महामारी को कंट्रोल करने के लिए फैसला.
>>आम लोगों को बड़े स्तर पर आर्थिक मदद देने का ऐलान.
>>पेरिस क्लाइमेट चेंज के मसले पर अमेरिका की वापसी.
>>नस्लभेद को खत्म करने की ओर कदम.
>>बॉर्डर पर दीवार बनाने के फैसले को रोका, फंडिंग भी रोक दी.
>>विश्व स्वास्थ्य संगठन से हटने के फैसले को रोका.
>>ट्रंप प्रशासन द्वारा जिन मुस्लिम देशों में बैन लगाया था, उसे वापस लिया.
>>स्टूडेंट लोन की किस्त वापसी को सितंबर तक टाला गया.
ट्रंप ने छोड़ा था पेरिस जलवायु समझौता
पेरिस जलवायु समझौता ग्लोबल वार्मिंग को सीमित करने के लिए 2015 में साइन किए गए ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय समझौते में से एक है. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन में संयुक्त राज्य अमेरिका ने पिछले साल के अंत में समझौते को छोड़ दिया था. फिलहाल राष्ट्रपति जो बाइडन की घोषणाओं में जलवायु परिवर्तन सुरक्षा को कमजोर करने वाले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यों की समीक्षा करने के लिए एक व्यापक आदेश भी शामिल किया जाएगा.