- Home
- /
- राष्ट्रीय
- /
- अंतर्राष्ट्रीय
- /
- नेपाल बॉर्डर से भारत...
अंतर्राष्ट्रीय
नेपाल बॉर्डर से भारत मे अवैध रुप से एंट्री कर रही थी उज्बेकिस्तान की युवती दिलबर राखिमोवा
Shiv Kumar Mishra
16 Aug 2023 11:33 AM IST
x
आशिकी के जूनून मे आई या कुछ और मकसद.. पूछताछ कर रही इंटेलिजेन्स
नेपाल बॉर्डर पर महराजगंज की सोनौली सीमा पर पुलिस और एसएसबी टीम को उस समय कामयाबी मिली जब फ़र्ज़ी आधार कार्ड के जरिये भारत मे प्रवेश पा चुकी विदेशी युवती को अरेस्ट किया गया हैं। इससे पहले पाक नागरिक सीमा हैदर भी अवैध रूप से नेपाल के रास्ते ही भारत आई थी।
तभी से यहाँ SSB गहरी निगरानी कर रही थी...पूछताछ में महिला ने अपना नाम दिलबर राखिमोवा बताया। उज्बेकिस्तान से आई युवती के पास से अवैध दस्तावेज और कूटरचित आधार कार्ड बरामद किये गए हैं। शक हैं की किसी भारतीय के प्यार मे युवती गैर कानूनी तरीके से भारत मे प्रवेश कर गई थी.. फिर कोई अन्य मकसद रहा होगा।
Next Story