राष्ट्रीय

बंदर की तरह से कुर्सी से क्‍यों चिपके हो, शर्म नहीं आती...पाकिस्‍तानी ने इमरान खान को लाइव धो डाला, देखें- VIDEO

Arun Mishra
5 April 2022 2:06 PM IST
बंदर की तरह से कुर्सी से क्‍यों चिपके हो, शर्म नहीं आती...पाकिस्‍तानी ने इमरान खान को लाइव धो डाला, देखें- VIDEO
x
एक कॉलर ने पाकिस्‍तानी पीएम को बुरी तरह से सुना दिया और कहा कि आप बंदर की तरह से क्‍यों कुर्सी से चिपके हुए हो...!!

इस्‍लामाबाद : पाकिस्‍तान के संविधान को तार-तार करते हुए संसद को भंग करने वाले इमरान खान को एक पाकिस्‍तानी नागरिक ने सोमवार को लाइव टीवी कार्यक्रम में बुरी तरह से धो डाला। इमरान खान जनता की नजर में खुद को पीड़‍ित दिखाने के लिए लाइव टीवी कार्यक्रम में फोन पर सवाल ले रहे थे। इसी दौरान एक कॉलर ने पाकिस्‍तानी पीएम को बुरी तरह से सुना दिया और कहा कि आप बंदर की तरह से क्‍यों कुर्सी से चिपके हुए हो। हवा निकल गई या हवा टाइट हो गई, इतना सुनते ही इमरान खान झेंप गए।

मोहम्‍मद याकूब कुरैशी नामक कॉलर ने इमरान खान से पूछा, 'जब आप पहले कहते थे कि आखिरी गेंद तक लड़ूगा तब क्‍या हो गया। हवा निकल गई या हवा टाइट हो गई कि आप भाग खड़े होने के लिए मजबूर हो गए। यह आपको विपक्ष का डर था कि आप अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर वोट का सामना करने की बजाय आर्टिकल 5 का बहाना बनाकर भाग खड़े हो गए। आपको शर्म भी नहीं आती। आप कुर्सी से चिपककर बैठे हैं और बंदर की तरह से जिद कर रहे हैं कि यह कुर्सी चाहिए। यह कुर्सी चाहिए। ऐसा नहीं होता है।'

'विपक्ष पीटीआई की लोकप्रियता से डरता है'

पाकिस्‍तानी कॉलर के सवाल पर इमरान खान बुरी तरह से झेंप गए और मुस्‍कराने का नाटक करने लगे। इमरान खान से पूछा गया सवाल अब सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के दौरान इमरान खान ने विपक्ष से सवाल किया कि नए चुनावों की घोषणा के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा क्यों खटखटाया। इमरान ने कहा कि विपक्ष पीटीआई की लोकप्रियता से डरता है। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, 'जब चुनावों की घोषणा कर दी गई, तब विपक्ष सुप्रीम कोर्ट में क्या कर रहा था? विपक्ष एक एनआरओ 2 चाहता है।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक संसद में ऐसे लोग नहीं होंगे, जो वास्तव में देश की बेहतरी के बारे में सोचते हैं, तब तक देश विकास की ओर नहीं बढ़ेगा। खान ने कहा, 'हम इस बार दूरदर्शी लोगों को टिकट देंगे। हमें नहीं पता था कि चुनाव कैसे लड़ना है, लेकिन अब हम कर सकते हैं।' उन्होंने कहा कि सदस्यों को खरीदकर सरकार बनाना लोकतंत्र को नकारने जैसा है। खान ने आगे कहा कि विपक्ष साढ़े तीन साल से कह रहा है कि सरकार विफल हो गई है और सरकार 'चुनी हुई' है। उन्होंने कहा, 'हमने विपक्ष के अनुरोध पर चुनावों की घोषणा की है।' इमरान ने सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए 'बाहरी साजिश' रची जाने का जिक्र करते हुए लोगों से सोमवार को रेड जोन के बाहर विरोध करने का आग्रह किया।

Next Story