सिर्फ 18 दिन में व्हाइट हॉउस ने प्रधानमंत्री मोदी को किया ट्विटर पर अनफॉलो, क्या है वजह?
व्हाइट हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भारत के प्रधानमंत्री को ट्विटर पर फिर से अनफॉलो कर दिया है। आपको बता दें की अभी हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानवता के आधार पर अमरीका को मदद के रूप में 35 लाख हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के टैबलेट भेजे थे।
जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 8 अप्रैल को एक ट्वीट कर भारत को दोस्त बताया और साथ साथ भारत के लोगों को धन्यवाद देते हुए, ज़रूरत के समय में मदद का वादा भी किया था। आगे उन्होंने भारत और मानवता की मदद के लिए प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व की तारीफ भी की थी।
Extraordinary times require even closer cooperation between friends. Thank you India and the Indian people for the decision on HCQ. Will not be forgotten! Thank you Prime Minister @NarendraModi for your strong leadership in helping not just India, but humanity, in this fight!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 8, 2020
2 दिन बाद 10 अप्रैल 2020 को अमरीकी व्हाइट हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रमानाथ कोविंद, और प्रधानमंत्री कार्यालय को फॉलो करना शुरू किया था। आपको बता दें की उस वक़्त अमरीका के बाहर, पूरी दुनिया में नरेंद्र मोदी, वाइट हाउस द्वारा फॉलो किये जाने वाले एक मात्र नेता थे।
लेकिन 18 दिन बाद आज वाइट हाउस ने प्रधानमंत्री समेत राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कार्यालय को फिर से अनफॉलो कर दिया है। इसकी क्या वजह है, इसका पता फिलहाल नहीं चला है, लेकिन ट्विटर पर इसकी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी है।
पीएम को @WhiteHouse द्वारा फ़ॉलो किया जाना देश के लिए फक्र की बात थी।रही बात उन लोगों की जो अब खुश हो रहे है कि @WhiteHouse ने @narendramodi को अनफ़ॉलो कर दिया,ये उनके मानसिक दिवालियापन को दिखाता है।सबको पता है कि @realDonaldTrump ये खुद नहीं जानते की वो अगले मिनट क्या कहेंगे।
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) April 29, 2020