राष्ट्रीय

गैस का कम इस्तेमाल कर निपटेंगे गैस संकट से

News Desk Editor
28 July 2022 1:06 PM IST
गैस का कम इस्तेमाल कर निपटेंगे गैस संकट से
x
यूरोपीय यूनियन के देश गैस के इस्तेमाल में कमी लाएंगे और सर्दियों के मौसम के लिए इकट्ठा करना शुरू कर देंगे।

यूरोपीय यूनियन के देशों एक आपसी समझौता करके यह फैसला लिया है कि रूस द्वारा यूरोप की गैस सप्लाई कम करने पर जो यूरोप में गैस की कमी पैदा हो गई है उससे निपटने के लिए यूरोपीय यूनियन के देश गैस के इस्तेमाल में कमी लाएंगे और सर्दियों के मौसम के लिए इकट्ठा करना शुरू कर देंगे।

यूरोपीय यूनियन के देशों को खतरा है कि आने वाले समय में रूस उस पर लगाई गई पाबंदियों से चिढ़ कर गैस की सप्लाई पूरी तरह बंद कर सकता है जिसकी वजह से सर्दी के मौसम में बड़ी दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है। हालांकि कुछ देशों ने इस प्रस्ताव का विरोध भी किया है। अभी यूरोप बेहद गर्मी की वजह से बहुत परेशान है लेकिन सर्दी मौसम में गैस की सप्लाई न होने से सर्दियां भी बड़ी कष्टदायक होंगी।

News Desk Editor

News Desk Editor

Next Story