राष्ट्रीय

दुनिया का सबसे ऊंचा ATM जहां कैश लेने के लिए 4693 मीटर चढना पडता है जानें

Desk Editor
11 Oct 2022 2:06 PM IST
दुनिया का सबसे ऊंचा ATM जहां कैश लेने के लिए 4693 मीटर चढना पडता है जानें
x

"हम वहां जा रहे हैं जहां पाकिस्तान की सीमा समाप्त होती है," मैंने अपने बच्चों से कहा जो अपने कपड़ों के ऊपर जैकेट पहनने में व्यस्त थे.

फ़र्स्ट क्लास के बच्चों की तरह भौगोलिक जिज्ञासा दिखाते हुए उन्होंने पूछा, 'हम ऊपर की तरफ़ जायेंगे या नीचे?'

मैंने जवाब दिया "ऊपर".

हम पाकिस्तान के उत्तरी प्रांत गिलगित-बाल्टिस्तान में चीन और पाकिस्तान के बीच ख़ंजराब दर्रा सीमा पर स्थित दुनिया की सबसे ऊंची 'कैश मशीन' (यानी एटीएम) की तरफ़ जा रहे थे. मैं अपने बच्चों को पाकिस्तान के ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल दिखाना चाहती थी.

4693 मीटर की चौंका देने वाली ऊंचाई पर मौजूद इस दर्रा में पहुँचना दुनिया की सबसे नाटकीय ड्राइव के ज़रिए ही संभव है. बर्फ़ से ढकी काराकोरम की चोटियों के बीच बनी सड़क ख़ंजराब नेशनल पार्क से होकर गुज़रती है, जहां पाकिस्तान के राष्ट्रीय पशु मरख़ोर (एक तरह का जंगली बकरा) के अलावा बर्फ़ानी चीते भी देखे जा सकते हैं.

Next Story