जम्मू कश्मीर

बर्फीली डल झील में BJP नेता कर रहे थे चुनाव प्रचार, पलट गई शिकारा, बाल-बाल बचे नेता और पत्रकार

Arun Mishra
13 Dec 2020 6:26 PM IST
बर्फीली डल झील में BJP नेता कर रहे थे चुनाव प्रचार, पलट गई शिकारा, बाल-बाल बचे नेता और पत्रकार
x

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के डल झील में एक बड़ा हादसा टल गया. जिला विकास परिषद चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपी नेताओं की नाव (शिकारा) बर्फीली झील में पलट गई. हालांकि, नाव पर सवार सभी नेताओं और पत्रकारों को बचा लिया गया. नाव पर बीजेपी के चार नेता सवार थे. डीडीसी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने डल झील में शिकारा कैम्पेन चलाया था, जिसके तहत बीजेपी के नेता पर्यटकों के इस आकर्षण केंद्र में नाव पर सवार हो प्रचार कर रहे थे. उसकी कवरेज के लिए बड़ी संख्या में फोटो पत्रकार भी नाव पर सवार थे.

यह हादसा जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के छठे चरण के चुनाव के दिन हुआ. राज्य के केंद्र शासित प्रदेश के रूप में पुनर्गठित किए जाने के बाद यह पहला चुनाव है. कुल आठ चरणों में होने वाले चुनावों में 7.48 लाख से अधिक मतदाता 100 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 245 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

Next Story