- Home
- /
- राज्य
- /
- जम्मू कश्मीर
- /
- कौन है आईपीएस चारु...
कौन है आईपीएस चारु सिंहा? जिन्हें दी गई ये सबसे बड़ी जिम्मेदारी पहली बार!
आईपीएस अफसर चारू सिन्हा को महानिरीक्षक(IG) के रूप में सीआरपीएफ(CRPF) के श्रीनगर सेक्टर की कमान सौंपी गई है। पहली बार एक महिला आईपीएस अधिकारी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल श्रीनगर सेक्टर के आईजी के रूप में पोस्टिंग दी गई है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंक प्रभावित क्षेत्र श्रीनगर सेक्टर में महानिरीक्षक पद पर आईपीएस चारू सिन्हा की नियुक्ति हुई है।
चारू सिन्हा 1996 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस अफसर हैं। इससे पूर्व भी उनकी नियुक्ति आईजी पद पर सीआरपीएफ बिहार में रही है। अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए गुड वर्क किया था जिसकी उन्हें खूब बधाईयां भी मिली। आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा को अप्रैल 2018 में सीआरपीएफ बिहार सेक्टर की आईजी नियुक्त किया गया था। इससे पूर्व उन्होंने तेलंगाना पुलिस में निदेशक एसीबी(ACB) के पद पर सेवाएं दी।
आईजी चारू सिन्हा के नेतृत्व में बिहार में कई नक्सल विरोधी अभियान चलाए गए। इसके बाद में उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जम्मू में आईजी बनाकर भेजा गया था। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ-श्रीनगर सेक्टर ब्रेन निशात क्षेत्र में है। इस यूनिट ने वर्ष 2005 में कार्य करना प्रारंभ किया था। सीआरपीएफ के श्रीनगर सेक्टर में प्रदेश के तीन जिले आते हैं। जिनमें श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल शामिल हैं। अब आईपीएस चारू सिन्हा के नेतृत्व में श्रीनगर सेक्टर में और बेहतर कार्यों की उम्मीद की जा सकती है।
इसके साथ ही लद्दाख भी सीआरपीएफ के इस सेक्टर में आता है। इसमें दो रेंज, 22 कार्यकारी इकाइयां और तीन महिला कंपनियां सम्मिलित हैं। इन क्षेत्रों में होने वाले सभी ऑपरेशंस को चारू सिन्हा संचालित करेंगी।