- Home
- /
- राज्य
- /
- जम्मू कश्मीर
- /
- जम्मू-कशमीर: शोपियां...
जम्मू-कशमीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 आतंकियों के छिपे होने की खबर
नई दिल्ली। जम्मू-कशमीर में शोपियां के रिबन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस ऑपरेशन को पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर अंजाम दे रहे हैं। इलाके में 2 आतंकियों के छिपे होने की खबर है। हालांकि, अभी और अधिक जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है।
पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास स्थित अग्रिम चौकियों और गांवों पर अकारण गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करोल मटराई और चंदवा में सीमा पार से गोलीबारी देर रात करीब 12.45 बजे शुरू हुई। सीमा की निगरानी कर रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
Jammu and Kashmir: An encounter has started in Reban area of Shopian. Police and security forces are carrying out the operation. More details awaited.
— ANI (@ANI) June 7, 2020
उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी तड़के तीन बजे तक जारी रही लेकिन भारतीय पक्ष की ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गोलीबारी से सीमावर्ती इलाके निवासियों में दहशत फैल गई, जो अपनी सुरक्षा के लिए भूमिगत बंकरों में रात बिताने को मजबूर हुए।