- Home
- /
- राज्य
- /
- जम्मू कश्मीर
- /
- ...जब फारूक अब्दुल्ला...
...जब फारूक अब्दुल्ला बोले- मैं अपनी बीवी को 'किस' करने से डरता हूं, देखें- वायरल वीडियो
जम्मू-कश्मीर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को यहां एक किताब की लॉन्चिंग में लोगों को खूब हंसाया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ने बड़ी अजीब स्थिति पैदा कर दी है. जब से ये महामारी आई है, तब से उन्होंने अपनी पत्नी को किस तक नहीं किया है. इस पर वहां मौजूद दर्शक ठहाके लगाकर हंस पड़े. फारूक अब्दुल्ला का ये वीडियो वायरल हो रहा है,
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि स्थिति यह है कि कोई भी हाथ मिलाने या गले लगने तक से डरता है. अब्दुल्ला ने कहा, 'यहां तक कि मैं अपनी पत्नी को किस तक नहीं कर सकता. गले लगने का तो सवाल ही नहीं है जबकि दिल ऐसा करना चाहता है. मैं ये इमानदारी से कह रहा हूं.'
Dr #FarooqAbdullah is old by age but he is young by heart. 🥰 pic.twitter.com/kG59toErlV
— Sajjad Kargili (@Sajjad_Kargili) January 17, 2021
'अल्लाह करे ये बीमारी खत्म हो जाए'
उन्होंने इस कार्यक्रम में ये भी कहा कि कोरोना की वैक्सीन आ गई है. लेकिन ये वक्त ही बताएगा कि ये वैक्सीन कितनी असरदार है. अल्लाह करे ये बीमारी खत्म हो जाए. लेकिन आज कल तो डर लगता है हाथ मिलाने से और गले लगाने से. इस पर वहां मौजूद दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लगे. उनकी इस टिप्पणी की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.