जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर का IAS, IPS, IFoS सेवाओं का कैडर खत्म, AGMUT में किया मर्ज

Arun Mishra
7 Jan 2021 10:26 PM IST
जम्मू-कश्मीर का IAS, IPS, IFoS सेवाओं का कैडर खत्म, AGMUT में किया मर्ज
x
जम्मू और कश्मीर के मौजूदा कैडर के लिए IAS, IPS और भारतीय वन सेवा के सदस्य अब AGMUT का हिस्सा बन जाएंगे.

आईएएस, आईपीएस और आईएफओस सेवाओं के जम्मू कश्मीर कैडर का गुरुवार एजीएमयूटी कैडर में विलय किया गया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस मर्ज के बाद अब केंद्र सरकार अधिकारियों की पोस्टिंग करेगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा हस्ताक्षरित और कानून व न्याय मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, जम्मू और कश्मीर के मौजूदा कैडर के लिए IAS, IPS और भारतीय वन सेवा के सदस्य अब AGMUT (अरुणाचल, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) का हिस्सा बन जाएंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अब जम्मू और कश्मीर कैडर के अधिकारी अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और किसी भी केंद्र शासित प्रदेश में तैनात किए जा सकते हैं. वहीं, केंद्र सरकार द्वारा संबंधित कैडर आवंटन नियमों में आवश्यक संशोधन किए जा सकते हैं.

अधिसूचना में कहा गया है कि एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार कार्य करेंगे. केंद्र सरकार की ओर से यह कदम अनुच्छेद 370 को हटाने के एक साल से अधिक समय के बाद उठाया गया है. सरकार ने अगस्त 2019 में राज्य को केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर कर दिया था.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story