जम्मू कश्मीर

जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमले में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का हाथ, आरोपी यासिर जावेद भट्ट गिरफ्तार!

Special Coverage News
7 March 2019 7:27 PM IST
जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमले में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का हाथ, आरोपी यासिर जावेद भट्ट गिरफ्तार!
x
बस स्टैंड पर ग्रेेनेड फेंकने वाले संदिग्ध आतंकी यासिर भट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

जम्मू शहर के बीचों-बीच स्थित भीड़-भाड़ वाले बस स्टैंड इलाके में हुए आतंकी धमाके में कम से कम 32 लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर बस स्टैंड पर ग्रेेनेड फेंकने वाले संदिग्ध आतंकी यासिर भट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कहने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मनीष कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई, सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया और चश्मदीदों की गवाही के आधार पर हम संदिग्ध को पहचानने में कामयाब हो सके। उसे हिरासत में रखा गया है, उसका नाम यासिर भट्ट है, उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'कुलगाम में हिजबुल मुजाहिदीन के जिला कमांडर फारूक अहमद भट्ट उर्फ उमर के कहने पर यासिर ने जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंका था।'



पिछले साल मई से लेकर अब तक बस स्टैंड इलाके में आतंकवादियों की तरफ से हथगोले के जरिए किया गया यह तीसरा हमला है। सुरक्षा एजेंसियां इसे शहर में शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास के तौर पर देख रहे हैं।

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल की प्रधानाचार्या सुनंदा रैना ने पीटीआई-भाषा को बताया, "अब तक 30 घायलों को यहां लाया गया है। इनमें से तीन की हालत गंभीर है और दो का ऑपरेशन किया जा रहा है।" जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एम के सिन्हा ने बताया कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि किसी ने दोपहर के वक्त बस स्टैंड इलाके में हथगोला फेंका जिसके चलते विस्फोट हुआ।

तत्काल मौके पर पहुंचे एवं स्थिति का जायजा लेने वाले सिन्हा ने बताया कि विस्फोट के बाद बी सी रोड के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई और हथगोला फेंकने वाले को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में बस स्टैंड पर खड़ी सरकारी बस को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ।

आईजी ने कहा, "जब भी चौकसी ज्यादा होती है, हम जांच-पड़ताल सख्त कर देते हैं लेकिन किसी-किसी के उससे बच निकलने की आशंका रहती है और यह ऐसा ही मामला लग रहा है।" उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा, "निश्चित तौर पर मंशा सांप्रदायिक शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने की थी।" उन्होंने बताया कि पुलिस सबूत इकठ्ठे कर रही है और "हम निश्चित तौर पर उसे (हमलावर को) ढूंढ निकालेंगे।"

Next Story