- Home
- /
- राज्य
- /
- जम्मू कश्मीर
- /
- यह देखा गया है कि जैश...
जम्मू कश्मीर
यह देखा गया है कि जैश के आतंकी एम-4 रायफल्स रखते है- IG विजय कुमार
Shiv Kumar Mishra
21 Jun 2020 3:41 PM IST
x
श्रीनगर: कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने बताया है की आज कुछ आतंकियों से सरेंडर के लिए अपील की गई थी पर वो नहीं माने और उन्होंने अंदर से ग्रेनेड फेंका जिसके बाद CRPF और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। तीनों आतंकी मारे गए हैं, जिसमें दो की पहचान कर ली गई है और एक की पहचान करना बाकि है। शवों का पोस्ट मार्टम करवाया जाएगा।
आगे IG विजय कुमार ने बताया कि कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकी के पास से एक एके-47, एम-4 कार्बाइन और एक पिस्टल बरामद हुई है। यह देखा गया है कि जैश के आतंकी एम-4 रायफल्स रखते हैं। कल पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के बाद एक एम-4 रायफल बरामद की गई थी।
Next Story