झारखंड
छठ घाट पर नहाते समय डूबने से 4 बच्चों की मौत, एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में एक-एक करके चारों डूबे
अभिषेक श्रीवास्तव
9 Nov 2021 2:42 PM IST
x
झारखंड के गिरिडीह के मंगरौडीह से बड़े हादसे की खबर आई है। वहां उसरी नदी पर बने छठ घाट पर नहाते समय चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद वहां छठ गीतों की बजाए चीख-पुकार मच गई। पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
बताया जा रहा है कि गांववालों ने उसरी नदी के किनारे छठ घाट के लिए एक बांध जैसा बनाया था। कोशिश थी कि वहां पानी जमा हो ताकि व्रती महिलाओं को अर्घ्य देने में सहूलियत हो। इसी पानी में नहाने के लिए बच्चे चले गए। नहाते समय एक बच्चा डूबने लगा तो अन्य ने उसे बचाने की कोशिश की। एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में एक-एक करके चारों बच्चे डूब गए। चारों बच्चों की उम्र 10 साल से कम बताई जा रही है।
Next Story